Logo

चापलूसी की हद हुईं पार कभी इधर तो कभी उधर,आईरा न्यूज बीकानेर,

चापलूसी की हद हुईं पार कभी इधर तो कभी उधर
आईरा वार्ता समाचार बीकानेर। आज क्षेत्रीय कांग्रेस नेता का एक बयान पढ़ कर बहुत अच्छा लगा लेकिन अफसोस भी हुआ कि इस तरह के चाटुकार चापलूस दोगले लोगों की वजह से कमजोर, मजदूर लोगों का भला नहीं नहीं हो पाता न ही इनके काम होते हैं। क्योंकि यह लोग कभी प्रशासन की अपने का निकलवाने के लिए चापलूसी करते तो कभी नेताओं की इनको सिर्फ अपना काम निकलवाना होता यह मामला भी शहर में पट्टा बनाने का अभियान चल रहा है। यह उसी से संबंधित लाभ प्राप्त करने लगता है।वरना तो यही नेता जी मंत्री की वाहवाही लेकर अपने काम करवाने के लिए जयपुर में खचाखच भरे ओडिटोरिम से शासन प्रशासन पुलिस की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री के सामने विधार्थियों की पुस्तकें आदि नहीं मिलने प्रभावित हो रहा शिक्षा कि बात रखने वाले एक शिक्षक का मंत्री जी के सामने से गर्दन दबा कर पुलिस के सामने से ओडिटोरियम से बाहर निकाला जिसमें उस शिक्षक कपड़े भी फाड़ दिए ऐसा शिक्षक ने मिडिया में बयान दिया है। इन क्षेत्रीय नेता की ऐसी क्या परिस्थिति बन गई कि आज मंत्री कि निंदा में बयान जारी कर प्रशासनिक अधिकारियों कि प्रशंसा कर वाहवाही के माध्यम से अपने रिश्तेदारों आसपास के लोगों के बनवाने कर लाभ लेने की दृष्टि से देखा जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.