Logo

बच्चों संघ झूले झूला प्रशासन बांटी टॉफियां,आईरा न्यूज बीकानेर अख्तर भाई,

   बच्चों संघ झूले झूला प्रशासन बांटी टॉफियां


आईरा समाचार। अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा एवं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बच्चों संघ झूले झूले और बच्चों को टॉफियां बांटकर सभी मोहल्ले वासियों का मन मोह लिया । अवसर था शहीद मेजर कृष्णगोपाल पार्क में संभागीय आयुक्त के निर्देश पर नगर विकास न्यास द्वारा लगाए गए झूलों के उद्धघाटन का । शहीद मेजर कृष्णगोपाल पार्क के अध्यक्ष सतीश मैनी ने जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस पार्क में ओपन जिम निर्माण की मंशा जाहिर की । अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि प्रशासन पूरे बीकानेर की कायापलट करने में लगा है लेकिन यह तभी संभव है जब स्थानीय नागरिक सहयोग करें और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का संकल्प ले । अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी ने बताया कि हमारे द्वारा उच्चाधिकारियों से इस पार्क में आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं एवं पुरुषों के स्वास्थ्य लाभ से जुड़े रहने के लिए ओपन जिम की अनुशंसा की जाएगी । और हमें आशा ही नहीं विश्वास भी है कि मोहल्लेवासियों द्वारा न्यास द्वारा लगवाए गए इन झूलों को नियमित रखरखाव किया जाएगा । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस मोहल्ले के सभी व्यक्ति शहीद मेजर कृष्णगोपाल पार्क के लिए समर्पित है और आज बच्चों के लिए झूले लग जाना और बच्चों को झूला झूलते हुए देखना बहुत ही हर्ष का विषय है । इस अवसर पर समिति सचिव रामेश्वरी चौधरी, रामकुमार झंवर, विनोद जोशी, अरुण झंवर, मदनमोहन मूंधड़ा, सुरेश श्रीमाली, त्रिलोचन शर्मा, जगदीश, भवानीशंकर शर्मा, श्रीनिवास पित्ती सहित रानीबाजार मोहल्ला समिति के गणमान्य उपस्थित हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.