Logo

30 अक्टूबर को होने वाले नागौरी तेलियान समाज सामुहिक शादी सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर।मीडिया कर्मियो,आमंत्रित

30 अक्टूबर को होने वाले नागौरी तेलियान समाज सामुहिक शादी सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर

आईरा वार्ता मो जब्बार बीकानेर। कौम नागौरी तेलियान बीकानेर के 11वें सामुहिक शादी सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस सिलसिले में हसनैन पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट में ख्यातनाम हलवाई व श्री कुम्हार महासभा के जिलाध्यक्ष रामलाल जी हलवाई के नेतृत्व में हलवाइयों की पूरी टीम 26 अक्टूबर से ही सम्मेलन के लिये पकवान तैयार करने में लगी है। इंतजामिया कमेटी के नेताजी अब्दुल मजीद खोखर, सैयद अनवर अली एडवोकेट,पूर्व महापौर हाजी हारून राठौड़, सैयद अब्दुल हमीद चोधरी, सैयद महमूद अली, रऊफ राठौड़ सिकन्दर राठौड़, अब्दुल अजीज राठौड़, सद्दीक साहब प्रोपर्टी, अज़ीज जैदी,अनवर मिस्त्री, सैयद वली मोहम्मद, रिजवान अंसारी, क़य्यूम खिलजी, कदीर गौरी, अख्तर तेली, इस्लामुदिन गौरी, हारून रोनी आदि के नेतृत्व में कार्यकर्तओं की टोली हसनैन ट्रस्ट में हलवाई और टेंट के काम करवाने में पूरी मुस्तेदी से लगी हुई है। सामूहिक शादी सम्मेलन में लगभग 50 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। जिसके लिए मोहल्ला मरकज़ मस्जिद,मदीना मस्जिद, नई मस्जिद, हुसैनी मस्जिद, नूरानी मस्जिद, तैयब मस्जिद व मुस्तुफा मस्जिद आदि मोहल्लों में धूम मची हुई है। युवा और महिलाएं पूरे उत्साह से शॉपिंग करने में लगे हैं।घरों में मंगल गीत गाये जा रहे हैं।मायरे लिए और दिए जा रहे हैं।हर तरफ उल्लास का माहौल है।, मीडिया कर्मियों को आमंत्रित किया गया,है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.