मंदिरों में विकास कार्य करवाने को लेकर भाजपा नेताओं ने देवस्थान विभाग को सौंपा ज्ञापन
आईरा,वार्ता,अख्तर भाई,बीकानेर। शहर के मुख्य मंदिर लक्ष्मीनाथ थी मंदिर परिसर के प्रांगण में मार्बल लगाने व चामुंडा माता मंदिर की दीवार बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को शहर भाजपा के नेताओं ने रतन बिहारी पार्क स्थित देवस्थान विभाग ऑफिस में ज्ञापन दिया।
वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व शहर महामंत्री एडवोकेट पाबूदान सिंह राठौड़ ने बताया कि लक्ष्मीनाथ मंदिर राष्ट्रीय धरोहर है। बीकानेर ने जनमानस का धार्मिक एवं मानसिक जुड़ाव है। इस मंदिर के मुख्य प्रांगण का मार्बल क्षतिग्रस्त होकर उखड़ गया है।
इससे दर्शनार्थियों को खासा परेशानी हो रही है। लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर के सामने चामुंडा माता मंदिर परिसर में मंदिर की दीवार टूटी हुई है जिसे इन दोनों कार्य को तुरंत करवाने की मांग की। भाजपा ने जेपी व्यास, फारुख पठान, जिला महामंत्री शिव शंकर सोनी आदि मौजूद रहे।