Logo

पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी पहुंचेंगे कलेक्ट्रेट, जिला कलक्टर से होगी जवाब तलबी

आईरा वार्ता बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद को पत्र लिखकर आगाह किया है कि बुधवार 19 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्वलन्त जन मुद्दे को लेकर जवाब तलबी करेंगे। देवीसिंह भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि गंगाशहर सुजानदेसर गोचर में जिन अतिक्रमणों को चिन्हित किया गया उसको कई माह बीत जाने के बाद भी हटाया नहीं गया जिसको लेकर पूर्व मंत्री भाटी अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से जवाब तलबी करते हुए उक्त गोचर को अतिक्रमण मुक्त करने का आग्रह पुरजोर शब्दों में करेंगे। गंगाशहर-सुजानदेसर गोचर भूमि में चिन्हित अतिक्रमण को हटाकर गोचर भूमि को मुक्त करने की मांग रूपी पत्र की प्रतिलिपि राजस्व विभाग शासन सचिवालय जयपुर, पंचायतीराज विभाग शासन सचिवालय जयपुर एवं सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन को भी भेजी गई है। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने 12 बजे अपने समर्थकों से जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचने का आह्वान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.