बीकानेर पंजाबी सभा द्वारा आम सभा का आयोजन
आईरा वार्ता अख्तर भाई,बीकानेर। आज दिनांक 16.10.2022 को जय नारायण व्यास कॉलोनी पंजाबी सभा की आम सभा का आयोजन गुलमोहर पार्क सेक्टर 8 जय नारायण व्यास कॉलोनी मे किया गया ।
आज की सभा की अध्यक्षता श्री अनिल टुटेजा द्वारा की गई ।सभी सदसयों ने सर्वसम्मति से निम्न कार्यकारिणी का गठन किया :-
अध्यक्ष: श्री संजीव अरोड़ा
उपाध्यक्ष: श्री राजेश मुंजाल
सचिव: श्री लीला धर खत्री
सह सचिव: श्री भरत झाम्ब
कोषाध्यक्ष: श्री हरिनारायण खत्री
प्रचार मंत्री: श्री राज कुमार ढल्ला
कार्यकारिणी सदस्य
श्री जगदीप सिंह ओबेरॉय
श्री कुणाल लिका
श्री जगदीश सेठी
श्री भुपेन्द्र मिढा
श्री राजेश मिढा
श्री अरुण चम
श्री रीतेश अरोड़ा
श्री भूषण अरोड़ा
श्री दीपक मोंगा
श्री सुरेन्द्र चावला
श्रीमती स्नेहा नारंग
श्री अनिल टुटेजा
श्री मुकेश धींगड़ा
श्री गजेंद्र कपूर
श्री बी.डी. पाहूजाकार्यकारिणी के पदाधिकारियों संजीव अरोड़ा, लीलाधर खत्री एवं भरत झाम्ब सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों का उन पर विश्वास करने पर आभार व्यक्त किया और समाज के काम के लिये सभी से सहयोग की अपेक्षा की । सभा मे सदस्यों की राय से वार्षिक शुल्क 500 रुपये निर्धारित किये गये । जिसमे 53 सदस्यों ने अपने वार्षिक शुल्क जमा भी करवा दिये । सभा मे दीपावली स्नेह मिलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया ।अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने आस पास रहने वाले पंजाबियों को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास करे । अंत मे अध्यक्ष ने अपना अमुल्य समय एवं सहयोग देने के लिये सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।