शुद्ध के लिए युद्ध के तहत सीएमएचओ डॉक्टर अबरार अहमद के नेतृत्व में आज दोपहर फड़ बाजार में स्थित स्वास्थ्य विभाग द्वारा अम्बिका एण्ड कम्पनी तेल, घी, आटा दुकान पर कार्रवाई जारी
स्वास्थ्य अधिकारी अबरार अहमद की कार्रवाई।
airavartanewsnetwork.com/बीकानेर। राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाएं जा रहे शुद्व के लिये युद्व अभियान के तहत चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है। जिसके चलते सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम फड़ बाजार में अम्बिका एंड कंपनी दुकान में घी पर कार्रवाई की है। यहां से कुल 426 लीटर घी सीज किया गया है। यहां विभाग को मिलावट करने की शिकायत मिली, जिस पर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घी को सीज तथा अन्य सामान का सैंपल लिया गया। डॉ अबरार पंवार ने बताया कि कोरोवा ब्रांड के 15 किलो के 12 टिन सीज किये गये है। सीएमएचओ डॉ. पंवार ने बताया कि सैंपल की लैब में जांच करवाई जाएगी, जिसमें नतीजा सामने आएगा। विभाग की इस कार्रवाई से फड़ बाजार में अन्य दुकानदारों में खलबली सी मच गई। बताया जा रहा है कि टीम के पहुंचने की सूचना पर कुछ दुकानदार दुकाने बंद कर भाग गए।