Logo

हमें सहज सरल और निर्मल व्यवहार रखते हुए BSNL को बचाने, कर्मचारियों की हितों की सुरक्षा के साथ आम उपभोक्ताओं का ध्यान रखना है-कमल सिंह गोहिल

हमें सहज सरल और निर्मल व्यवहार रखते हुए BSNL को बचाने, कर्मचारियों की हितों की सुरक्षा के साथ आम उपभोक्ताओं का ध्यान रखना है-कमल सिंह गोहिल।

आईरा,वार्ता,समाचार,राजस्थान में प्रदेशाध्यक्ष कमल सिंह गोहिल ओर परिमंडल सचिव अशोक पारीक के नेतृत्व में पुनः लगातार जीत हासिल की ।बीकानेर के जिला सचिव श्री गुलाम हुसेन ओर कमल सिंह गोहिल की जोड़ी ने पूरे राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में एक नया कीर्तिमान बनाया।जिसके परिणाम स्वरूप बीकानेर में विरोधी यूनियन एनएफटीई को मात्र 1 वोट मिला।


कर्मचारियों में जबरदस्त जोश रहा और बीकानेर के मुख्य दूरभाष केंद्र से कार्यालय महाप्रबंधक कचहरी परिसर तक दिल नगाड़ो के साथ जबरदस्त जुलूस निकाला।

 

इस अवसर पर कमल सिंह गोहिल में कहा ये एक ऐतिहासिक जीत है हमें सहज सरल और निर्मल व्यवहार रखते हुए बीएसएनएल को बचाने और हमारे कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा के साथ आम उपभोक्ताओं को बेहतर और सस्ती 4 जी/5जी सेवाओं को शीघ्र लांच करवाने के लिये सरकार पर दबाब बनाना होगा।जिला सचिव गुलाम हुसैन ने ये जीत सभी साथियों को समर्पित की ओर कहा की निरंतर मुद्दे पर सजगता के साथ हल करवाने के संघर्ष का पर्याय ही ये जीत मिली है।हम इस जीत से पुनः पूरे उत्साह से कार्य करेंगें।इस अवसर पर महाप्रबंधक बी ए श्री एन राम ने प्रदेशाध्यक्ष कमल सिंह गोहिल का मिठाई खिलाकर बधाई दी।राष्ट्रीय स्तर पर परिणाम निम्नानुसार रहा:-कुल वोट पोल बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन 15,311
(48.62%)
एनएफटीई-11,201 (35.57%)
बीटीयूई-1,634 (5.19%)
एफ़इनटीओ-573 (1.82%)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.