बीकानेर भाजपा नेता सोहनलाल चांवरिया ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन पर प्रकाश डाला
आईरा वार्ता बीकानेर भाजपा नेता सोहनलाल चांवरिया ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन पर प्रकाश डाला
बीकानेर।रामायण महाकाव्य के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी की रविवार को जयंती पर बीकानेर शहर भाजपा व देहात जिलाध्यक्ष सोहनलाल वाल्मीकि एव मांगीलाल मेघवाल ने बांद्राबास स्थित वाल्मीकि जी के मंदिर पर पुष्पांजलि अर्पित कर वाल्मीकि जी के विचारों के बारे मे बताया। महर्षि वाल्मीकि जी की रचनाओं ने जीवन के सत्य, कर्तव्य परिचित करवाने के साथ-साथ भक्ति भाव से विभोर किया है। साथ रहे आदित्य चौहान, पूनम सिहोता, विनोद चांवरिया, राकेश नायक, भगवानदास पंडित एव काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।