बीकानेर जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत और आयोजक व जिला प्रशासन का सम्मान
जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत और आयोजक व जिला प्रशासन का सम्मान।
आईरा वार्ता समाचार ऑनलाइन,बीकानेर आज दिनांक 9 अक्टूबर 2022 बीकानेर में भारतीय मुस्लिम शांति मिशन के द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी शीतला गेट से शुरू होकर मोहल्ला व्यापारयान मैं जाकर संपन्न हुआ।
इस दौरान बीच में नागौरी लोहार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष जाकिर नागोरी सचिव अकरम नागौरी व समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा नया कुआ सिटी कोतवाली के पास जुलूस ए मोहम्मदी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया तथा आयोजक समिति के हाफिज नौशाद, हाफिज फरमान अली,अता हुसैन कादरी, साजिद सुलेमानी,मेराज खान,डॉ अब्दुल वाहिद,एवं जिला पुलिस प्रशासन के सिटी सीओ दीपदान जी सिटी कोतवाली थाना अधिकारी नवनीत जी तथा कई उल्मा-ए-कराम(धर्म गुरु) को मोमेंटो देकर शानदार आयोजन तथा शानदार व्यवस्था के लिए
सम्मान किया गया।
बीकानेर जुलूस का वीडियो देख
स्वागत सम्मान समारोह में युसूफ नागौरी, आमीन भोजावत, सलीम नागौरी, मास्टर मोहम्मद इकबाल,इकबाल नागोरी,नूर नागौरी, मेहबूब दाऊदी,हैदर लोहार,मुस्तकीम कलाकार,रऊफ सेठ,इंजीनियर इमरान,माहीन हसन,नासिर नागौरी,उद्दीन खान, फरदीन खान,मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शहजाद,रियाज खान, मोहम्मद अली ,मोहम्मद आरिफ ,इमरान कुमारी वाला, मोहम्मद समीर, आदि कई कार्यकर्ता सम्मिलित हुए
जाकिर हुसैन नागौरी अध्यक्ष ,नागौरी लोहार समाज सेवा समिति बीकानेर 8952 909 786