Logo

बीकानेर राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा। अलका डोली पाठक द्वारा छात्र-छात्राओं के गायन कला को परखा गया

 

 

आईरा वार्ता दलीप कुमार गुप्ता,बीकानेर राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा

बीकानेर भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन 7अक्टूबर2022 पार्क पैराडाइज में करवाई गई |इसमें सात इंग्लिश मीडियम एवं हिंदी मीडियम विद्यालयो ने भाग लिया |कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष शशि चुघ ने राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया।

माननीय संगीत विशेषज्ञ निर्णायक जन आचार्य राजेंद्र जोशी जी श्री संजय जोशी जी एवं डॉ. अलका डोली पाठक द्वारा छात्र-छात्राओं के गायन कला को परखा गया | प्रतियोगिता कार्यक्रम में आए गए सभी विद्यार्थी जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया उनको पदक प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया आय गई सभी गुरुजनों को भी पदक पहनाकर सम्मानित किया गया
प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ.दीप्ति वाहल द्वारा सफल मंच संचालन किया गया |शाखा अध्यक्ष श्रीमती रितु मित्तल द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया |
कार्यक्रम में शाखा से सचिव छवी गुप्ता वित्त सचिव रश्मि भंसाली शोभा अग्रवाल नीलू भार्गव ललिता कालरा रेखा विजय चंद्रप्रभा हेमा सिंह एवं अन्य सदस्याऐ उपस्थित रही|प्रथम स्थान -नेत्रहीन छात्र आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वितीय स्थान -लेडी एलगिन सीनियर सेकंडरी विद्यालय तृतीय स्थान -होली मिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.