Logo

बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी सादगी के साथ मनाया अपना जन्मदिन

विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी सादगी के साथ मनाया जन्मदिन उपहार स्वरूप  11 बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना में खुलवाया खाता।

बीकानेर, 6 अक्टूबर। बीकानेर पूर्व क्षेत्र से विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी का विधायक कार्यालय मे जन्म दिवस पूर्ण सादगी के साथ मनाया। इस अवसर पर उन्होंने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उपहार स्वरूप 11 बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाया, साथ ही प्रथम किस्त का भुगतान भी किया। विधायक सिद्धिकुमारी ने बताया की लम्पी बीमारी के चलते मेने अपने जन्मदिन पर सभी को केक , मिठाई ना लाने का कहा ओर सभी ने माना भी इसके लिये सभी का आभार व्यक्त करती हूँ ओर में स्वयं एक महिला हूँ बीकानेर की बेटी हूँ ओर बेटियों के दर्द को समझती हूँ देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी ने इतनी अच्छी योजना जो देश की हरएक बेटी के लिये उपयोगी है को सभी बालिकाओं को खाता खुलवाना चाहिये मेने भी ये निर्णय किया कि इस बार अपने जन्मदिन पर बालिकाओं को इस योजना का उपहार दूँ दौरान भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता , क्षेत्र के निवासीगण विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे उन्होंने सिद्धि बाईसा को माला पहनाकर कर स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधियों ने चुनरी एवं दुपट्टा पहनाकर उनकी दीर्घायु की कामना की इस अवसर पर विधायक कार्यालय में शहर भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रतापसिंह , जिला महामंत्री मोहन सुराना, उपस्थित रहेंपार्षद जमनलाल गजरा , मांगीलाल बिश्नोई , श्यामसिंह हाडला , लक्ष्मी कंवर हाडला, मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहता, क्षत्रिय सभा के करण प्रताप सिंह विक्रम सिंह बीका गजेंद्र सिंह राठौड़ श्रवण सिंह गजनेर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह हरि सिंह बडगूजर धर्मेंद्र सारस्वत करण पाल सिंह वीरेंद्र सिंह राजगुरु रघुराज सिंह राम कुमार व्यास ओम रामावत पवन शर्मा पवन चांडक विजय बाफना , अनुज चांडक भाजपा महिला मोर्चा की मधुरिमा सिंह प्रमिला गौतम मंजू लता रावत पूर्वा चांडक पूजा तांडव राधा खत्री नवदीप कौर मधु शर्मा भारती अरोड़ा जेपी व्यास रजनीकांत सारस्वत यश गहलोत राजन अरोड़ा दिलीप सिंह जोधा नरेश नायक, प्रेम सिंह मेड़तिया मुखराम धारणिया राजाराम धारणिया स्वरूप सिंह राठौड़ भानु आनंद उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.