Logo

उद्योग व्यापार व पर्यटन विकास हेतु बीकानेर से भी चले वंदे भारत ट्रेन

आईरा वार्ता समाचार अख्तर भाई,उद्योग व्यापार व पर्यटन विकास हेतु बीकानेर से भी चले वंदे भारत ट्रेन
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल ने केन्द्रीय राज्य मंत्री अरुज्न्राम मेघवाल से मिलकर संसदीय क्षेत्र बीकानेर की रेल संबंधित समस्याओं का निराकरण करवाने हेतु चर्चा की । चर्चा में बताया गया कि उद्योग, व्यापार जगत तथा पर्यटन के विकास हेतु बीकानेर से दिल्ली एवं मुम्बई की ओर सुगम एवं शीघ्र यातायत हेतु बीकानेर से दिल्ली एवं मुम्बई वन्दे भारत ट्रेन चलाई जाए तथा बीकानेर में वन्दे भारत ट्रेन के रख-रखाव के लिए भी टर्मिनल बनाया जाये । साथ ही बीकानेर ऐषिया की सबसे बड़ी ऊन मण्डी के नाम से विख्यात है एवं पापड़, भुजिया, रसगुल्ला के उत्पादन में भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अनोखी पहचान बनाये हुए है। वर्तमान में बीकानेर में कम से कम 30000 कन्टेनर का आयात-निर्यात होता है | इस हेतु बीकानेर उद्योग जगत् के सर्वांगीण विकास हेतु बीकानेर में रेलवे द्वारा ड्राईपोर्ट की स्थापना की जाए | तथा वर्तमान में बीकानेर से कोई भी जन शताब्दी ट्रेन नहीं चल रही है । बीकानेर से एक जन शताब्दी ट्रेन नई दिल्ली के लिए चाले जाने से न केवल उद्योग जगत् एवं आमजन को लाभ होगा । साथ ही बीकानेर से वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, कोरबा के लिए नई गाड़ी चलाई जाये | बीकानेर से हरिद्वार त्रै-साप्ताहिक गाड़ी बीकानेर से हरिद्वार सप्ताह में तीन दिन ही चलती है, जबकि यात्रियों की मांग को देखते हुए उक्त गाड़ी को प्रतिदिन चलाया जाना चाहिए तथा इस गाड़ी का समय परिवर्तन करके सांयः 6 बजे चलाया जाये | वर्तमान में बीकानेर से कालका, चण्डीगढ़ के लिए कोई सीधा रेल सम्पर्क नहीं है इस हेतु बीकानेर से कालका वाया चण्डीगढ़ नई रेलगाड़ी चलाया जाये । साथ ही प्लेटफार्म नं. 1 व 6 पर भी लिफ्ट लगाई जाये ताकि दिव्यांग, वरिष्ठजन, महिलाओं, बच्चों तथा रोगग्रस्त यात्रियों को सुविधा प्राप्त हो सके । गाड़ी संख्या 12979/12980 त्रै-साप्ताहिक जयपुर-बान्द्रा सुपरफास्ट को बीकानेर तक विस्तारित किया जाए यह सुपरफास्ट गाड़ी जयपुर बान्द्रा के मध्य सप्ताह में तीन दिन चलती है, इस गाड़ी के रैक का जयपुर में 34 घण्टे का ठहराव है । यात्रियों की मांग एवं सुविधा हेतु उक्त गाड़ी को बीकानेर तक वाया सीकर, चुरू, रतनगढ़ विस्तारित किया जाये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.