बीकानेर,सांसद सेवा केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन
आईरा वार्ता अख्तर भाई,बीकानेर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बीकानेर सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में शुक्रवार को आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व चिकित्सकों ने प्रधानमंत्री को बधाई प्रेषित की।पूर्व अध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराना, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, भाजपा नेता महावीर चारण, भाजपा नेता सोहनलाल लाल चांवरिया, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुमन छाजेड़, मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, शेखर डागा, विक्रम सिंह राजपुरोहित सहित आदि उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व चिकित्सकों ने प्रधानमंत्री जी को अपनी ओर से बधाईयां प्रेषित की है।