लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में ऊर्जा मंत्री से किया सवाल नव स्वीकृत जीएसएस में एक भी जीएसएस का क्यों नही हुआ निर्माण
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में ऊर्जा मंत्री से किया सवाल नव स्वीकृत जीएसएस में एक भी जीएसएस का क्यों नही हुआ निर्माण
ऊर्जा मंत्री के गृह जिले बीकानेर में हालत खराब, कांग्रेस राज में बेहाल जनता – विधायक सुमित गोदारा
आईरा वार्ता गुरुवार को लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने विद्युत संबंधी समस्याओं के संदर्भ में विधानसभा में बोलें ।विधायक सुमित गोदारा ने राज्य में बिजली की चर्चा पर अपनी बात रखते हुए सदन में कहा की बीकानेर जिले से ऊर्जा मंत्री के रूप में 2-2 मंत्री आये परंतु बीकानेर जिले का दुर्भाग्य कि यहां दिया तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है ।लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने सदन में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही लूणकरणसर में दो एईएन ऑफिस महाजन व नोरंगदेसर बंद कर दिए गए जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ । लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में लूणकरणसर तहसील में 110 गांव आते हैं परंतु वहां पर एक एईएन व तीन जेईएन ही कार्यरत हैं । क्षेत्र में अधिकारियों को हटाने से कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठते हैं ,की वह किसानों की कितनी हितेषी है ? ऊर्जा मंत्री बीकानेर जिले से आते हैं जिससे किसानों को कुछ उम्मीद बंधी थी की कार्य होंगे परंतु निराशा ही हाथ लगी । कांग्रेस सरकार ने नए जीएसएस की घोषणा तो की परंतु अभी तक कोई नया जीएसएस लूणकरणसर क्षेत्र में नही बना । न हीं कोई नया पोल लगा । कांग्रेस सरकार की घोषणाएं केवल घोषणाएं बनकर रह गई है ।
विधायक सुमित गोदारा ने सदन में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को 4 वर्ष हो गए परंतु लूणकरणसर में अभी तक विद्युत के क्षेत्र में कोई नया कार्य नहीं हुआ । 33 केवी जीएसएस की चक झोहड़ में घोषणा किए हुए 2 वर्ष से ज्यादा समय हो गया , परंतु धरातल पर वहां पर कोई कार्य नहीं हुआ । साथ ही रोझा , धीरदान , पीपेरा , लाडेरा , हेमेरा , सींथल -2 में हुई घोषणाएं भी अभी कागजों में ही पड़ी है । विधायक सुमित गोदारा ने गत भाजपा सरकार में बिजली के क्षेत्र में हुए कार्यों को बताते हुए कहा कि किसान व ग्रामीण जन भाजपा शासन का इंतजार कर रहे हैं , कांग्रेस सरकार थोथी घोषणाओं से पिट चुकी है ।विधायक गोदारा ने नए जीएसएस रावासर , राजपुरा हुडान, खारड़ा , बम्बलू,काकड़वाला,लूणकरणसर शहर, नोएडा चक मैं भी जीएसएस निर्माण की बात सदन में रखी । वहीं 132 केवी जीएसएस का सुई व कतरियासर में भी सरकार निर्माण करें ।,विधायक सुमित गोदारा ने सदन को अवगत कराते हुए कहा कि 31 अगस्त को बीकानेर चीफ का हजारों किसानों ने घेराव किया था । बीकानेर जिले में 63 एचपी का ट्रांसफार्मर जो किसानों के लिए जरूरी है वह भी उपलब्ध नहीं है , यदि किसी किसान का ट्रांसफार्मर जल भी जाता है तो वह एक दो महीने चक्कर बिजली विभाग के लगाता है इससे बड़ी दुर्दशा क्या होगी । किसानों को कृषि कनेक्शनों पर 4 घंटे से कम ही बिजली मिल रही है तथा वोल्टेज भी सही नहीं मिल रहा जिससे आए दिन किसानों की कृषि कुओ पर मोटरे जल रही है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है ।विधायक गोदारा ने सदन में ऊर्जा मंत्री को कहा कि सिंगल फेस मैं भी सुबह 4:00 से दोपहर 1:00 बजे तक लाइट नहीं रहती जिससे ग्रामीणों का इस अघोषित विद्युत कटौती से जीवन अस्त-व्यस्त हुआ हुआ है ।विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि कांग्रेस सरकार सिस्टम इंप्रूवमेंट के नाम पर जीएसएस पर एक्स्ट्रा ट्रांसफार्मर नहीं लगा रही है जिससे नए फीडर भी नही बन रहे हैं व वोल्टेज की समस्या भी बनी रहती है । जैतपुर 33 केवी जीएसएस को 132 केवी जीएसएस दूधली से विद्युत आपूर्ति हेतु कार्य आदेश 2 वर्ष हो गए है ,यह कार्य भी शीघ्र हो ,जिससे वंहा के किसानों की बोल्टेज समस्या का समाधान हो ।विधायक गोदारा ने विधानसभा में ऊर्जा मंत्री जी से पूछा कि लेबर कॉन्ट्रैक्ट में 1 अप्रैल 2022 के बाद किसानों ने जो डिमांड भर रखे हैं उसमें निगम ने प्राइवेट कांट्रेक्टर को काम दे दिया की प्राइवेट ठेकेदार से काम कराओ जिससे लेबर वर्क 35 % ऊपर दे रहा है । तथा समान प्रत्येक मटेरियल से 51% पर हो रहा है । एक तरफ तो निगम कह रहा है कि हमारे पास पैसा नहीं है दूसरी तरफ ठेकेदारों को आप इतनी सुविधाएं दे रहे हो क्या यह किसानों के साथ अन्याय नहीं है ।लूणकरणसर क्षेत्र में 1 अप्रैल 2022 के बाद लगभग 1250 किसानों ने डिमांड भरे हुए हैं । सरसों व गेहूं की बिजाई अभी होनी है यदि किसानों को समान समय पर नहीं दिया तो बिजाई का समय निकल जाएगा व किसानों की दुर्दशा होगी ।
विधायक सुमित गोदारा ने सदन में ऊर्जा मंत्री को कहा कि आप समय रहते किसानों को समय पर कृषि कुओं के पर समान पूरा दो जिससे किसानों की फसलें न जले तथा सिंगल फेस भी गांव में लाइट पूरी दो जिससे ग्रामीण जनजीवन अस्त व्यस्त ना हो ।