Logo

बीकानेर के समाजसेवी ठाकुर चुने गए अंतराष्ट्रीय भारतीय इतिहास संरक्षण विस्तार प्रचार प्रसार महासंघ हिन्तुस्तान के अंतर्राष्ट्रीय,अध्य्क्ष

आईरा वार्ता समाचार,आज प्राप्त सूचना के भारत देश में दशकों से सक्रीय रूप से कार्य कर रहे संगठन, भारत वर्स के इतिहाशिक, पूरा महत्व के स्थानों, स्मारकों, धरोहरों के संरक्षण, उनके प्रचार प्रसार के लिए कार्य कर रहे संगठन अंतराष्ट्रीय भारतीय इतिहास संरक्षण, विस्तार प्रचार प्रसार महासंघ हिंदुस्तान के द्वारा दिनाँक 12सितम्बर2022को इलाहाबाद में आयोजित सालाना  बैठक का आयोजन महा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताड़केश्वर प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता मैं आयोजित की गई इस बैठक में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रांतों के सदस्ययों को वर्चुअल रूप से जोड़कर बैठक में शामिल किया गया, अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस बैठक में संगठन के विस्तार के क्रम में ,उत्तर प्रदेश के प्रदेश के महामंत्री कुंवर प्रदीप सिंह सेंगर उन्नाव के द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि लगभग पैंतीस वर्षों से, इतिहाशिक इमारत बचाओ, तथा राष्ट्रीय राजमार्ग संरक्षण सावधान इंडिया के 077, के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह की राष्ट्र के इतिहास के प्रति समर्पण ,सक्रीयता को देखते हुए ठाकुर भदौरिया को महासंघ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना जाना चाहिए सेंगर के प्रस्ताव को बैठक में उपस्थित तमाम पदाधिकारियों, सदस्यों  ने करतल ध्वनि से सहमति प्रदान की गई ,,तत्पश्चात महासंघ के राष्ट्रीय सचिव धीरेंद्र कुमार द्विवेदी ने बीकानेर के निवासी टीम सावधान इण्डिया 077 के अंतराष्ट्रीय अध्य्क्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को महासंघ के अंतर्राष्ट्रीय  अध्यक्ष की विधिवत घोषणा की साथ ही भदौरिया के चुने जाने की सूचना देश के समस्त सबंधित विभागों सहित देश के प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री, आदि को भी पत्र लिखकर कर सूचना दी गई,, भदौरिया को कल सूचना प्राप्त होने के बाद आज ही ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने बीकानेर के संभागीय आयुक्त श्री नीरज के पवन को एक पत्र लिखकर गुलामी के प्रतीक चिह्न, पहचान, नामों आदि को हटाए जाने के क्रम में बीकानेर की के, ई, एम,(किंग एडवर्ड मेमोरियल)रोड़ का नाम बदल कर सहीदे आजम भगत सिंह मार्ग रखने,, हालांकि जब जैल वैल रोड पर स्थित,, लेडी एल्गिन स्कूल का नाम, राजकीय बालिका विद्यालय, घोषित किया जा चुका है तो आज भी स्कूल के मुख्य द्वार के ऊपर बिल्डिंग के लाल पत्थर पर खुदाई से लिखे लेडी एल्गिन के नाम को मिटाया क्यों नहीं गया, उसे अन्य साधनों से ढँका क्यों नहीं जा रहा है इसी प्रकार जब जिन्ना रोड का नाम जिला प्रशासन ने बदल कर सुभाष चन्द बॉस रोड रख दिया गया है तो संबंधित विभाग के द्वारा उस मार्ग के प्रत्येक दुकान दारों को पाबंद क्यों नहीं किया जा रहा है कि वो अखंड भारत के विभाजक मोहम्मद अली जिन्ना का नाम आज भी क्यों लिख रहे हैं साथ ही भदौरिया ने यह भी मांग की है कि कोट गेट से चौखूँटी रेल फाटक तक इस मार्ग का नाम सुभाष चन्द्र बॉस मार्ग हो तथा चौखूँटी रेल फाटक से लालगढ़ स्टेशन तक के मार्ग को सहीदे आजम अशफाक उल्ला खान मार्ग रखा जावे भदौरिया ने संभागीय आयुक्त महोदय से यह मांग की है कि जल्द ही एक टीम का गठन कर लेडी एल्गिन स्कूल की बिल्डिंग से गुलामी के प्रतीक नाम को हटाया जाए व के, ई, एम, रोड पर स्थित सभी दुकानों के बोर्डों पर से के, ई, एम, शब्द को हटाकर शहीदे आजम भगत सिंह मार्ग साथ ही आगे के मार्ग को महात्मा गांधी मार्ग नाम घोषित किया जा चुका है।वो भी बोर्डों पर लिखवाया जावे इसी प्रकार जिन्ना नाम भी हटवाकर सुभाष चन्द्र मार्ग व शहीदे आजम भगत सिंह मार्ग अंकित करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ कराई जावे, आज ठाकुर को देश के सबसे पुराने व भारत राष्ट्र की अश्मिता से जुड़े महत्वपूर्ण राष्ट्रवादी महासंघ के अंतर्राष्ट्रीय अध्य्क्ष बनने पर भदौरिया को बधाई देने वालों का तांता लग गया बधाई देने वालों में सर्व श्री बजरंग सोनी, नापासर, सुमित अक्षय सिंह चौहान, मैनपुरी, धर्म वीर सिंह चौहान बेंगलोर, संदीप सिंह काचोंघरा, भिण्ड, सुरेंद्र सिंह राजावत, उम्मेद सिंह राजावत ,भोले सिंह भदौरिया, भिण्ड, अमन सिंह भदौरिया, कलेक्टर सिंह भदौरिया, कनावर,राघवेंद्र सिंह राठौड़, हैदर पुर, फरुखाबाद,करण सिंह चौहान, नंदन सिंह चौहान, बिहारी सिंह चौहान, कवि धर्मेंद्र सिंह चौहान, धरम,संजय सिंह चौहान, खरपरी, मैनपुरी,सलीम भाटी, अनीस बागवान, फिरोज भाटी, चंद्र सिंह भदौरिया, विक्की चड्डा, सोनू चड्डा, सुखदेव चायल, हर्षल सिंह सेंगर, एडवोकेट अरविंद सिंह सेंगर,शिव अवतार सिंह सेंगर, जितेंद्र सिंह सेंगर, पदम सिंह जनवार, धर्मेंद्र सिंह जनवार, गिरिराज सिंह भाटी, अनिल बिश्नोई, श्री मति,संध्या द्विवेदी,अनिता बिश्नोई(व्याख्याता)श्यामा सिंह भदौरिया, शिवानी, अपर्णा, दिया सिंह भदौरिया आनंद सिंह भदौरिया, सुधीर सेन, भूपेश मारू, धन्नू सोनी, प्रेम प्रजापत, प्रेम मामनानी, क्रांति सोनी, द्वारका प्रशाद सोनी, ओम सोनी, हेमंत सोनी, प्रकाश सोनी, सरदार गुरु चरण सिंह, सरदार प्रदीप सिंह, हिम्मत खुराव, डॉक्टर रमेश ओझा, विजय गहलोत, सुनील बांठिया, अनिल पाहुजा, मेघराज पंवार, राजेंद्र सिंह राजपुरोहित, बंसी राजपुरोहित, भागसा राजपुरोहित, बनवारी बिश्नोई, नेत्र पाल सिंह भदौरिया, उदय भान सिंह भदौरिया, प्रेम बहादुर सिंह भदौरिया, किशन सिंह भदौरिया, रघुराज सिंह राजावत, विजय सिंह भदौरिया, संजय सिंह भदौरिया, शिवम सिंह भदौरिया, विकास पटवा, ओम सिंह भाटी, हिम्मत सिंह भाटी, प्रेम सिंह राठौड़, भंवर सिंह राठौड़, गोपाल बगेरीया, आनंद बारिया, गोपाल बणिया, सुभम मोदी, छैलू सिंह बरसलपुर, विजय सिंह खिंची, सुनील सिंह पंवार, सवाई सिंह राठौड़, सहित हजारों लोगों ने भी भदौरिया को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.