बीकानेर कलयुगी बाप ने बेटी को भी नहीं बख्शा,दो साल करता रहा यौनाचार
आईरा वार्ता समाचार बीकानेर। खाजूवाला इलाके में उजागर हुई समाज को शर्मसार कर देने वाली घटना में एक कलयुगी बाप अपनी ही नाबालिग बेटी का यौनाचार करता रहा। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ यौनाचार और पॉक्सों एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला थाना इलाके के एक नहरी चक में हुई इस घटना में 38 वर्षीय पिता अपनी पन्द्रह साल की बेटी को डरा धमकाकर उसका यौनाचार करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार आरोपी की पत्नि का निधन हो जाने के बाद वह अपनी नाबालिग बेटी पर बदनियति रखने लगा और एक दिन मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। डरी सहमी पीडि़ता ने लोकलाज और अपने बाप के डर से यह घटना किसी को नहीं बताई। इसके बाद तो आरोपी उसके साथ आये दिन यौनाचार करने लगा और करीब दो साल तक उसका देह शोषण करता रहा । पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक पीडि़ता ने अपने बयानों में बताया कि कुल तीन भाई बहन हैं। 3 वर्ष पहले मां का देहांत हो जाने के बाद पीडि़ता अपने भाई बहिन के साथ पिता के पास गांव में रह रही थी। पीडि़ता का आरोप हैं कि कुछ समय तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा परंतु अब लगभग 2 साल से उसका पिता उसके साथ डरा धमकाकर जबरन बलात्कार कर रहा है। पीडि़ता द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार जब उसने व उसके भाई ने इसका विरोध किया और चाचा को बताने को कहा तो उसके पिता ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मंगलवार को बीकानेर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजने के आदेश दिए गए। मामला नाबालिग किशोरी के यौनाचार का होने का कारण पुलिस ने आरोपी का नाम उजागर नहीं किया है। चाचा और भाई के साथ थाने पहुंची पीडि़ता पिता के यौनाचार और उसके से डरी सहमी पीडि़ता ने अपने चाचा को आप बीती बताई और चाचा ने नाबालिग भाई के साथ जाकर पुलिस थाना खाजूवाला जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया।