बीकानेर राजीव गांधी मार्ग पर लगाये ठेले गाड़ों के विरोध में आंदोलन की चेतावनी,
आईरा वार्ता,बीकानेर। राजीव गांधी मार्ग पर शिफ्ट किये फड़ बाजार के फल सब्जी ठेलों को लेकर विरोध के सुर तेज हो गये है। इसे लेकर मंगलवार की सुबह राजीव गांधी मार्ग संघर्ष समिति की ओर से विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी दी गई कि अगर इस मार्ग से फल सब्जी के ठेलों को नहीं हटाया गया तो मौके पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जायेगा। संघर्ष समिति के अधिवक्ता संतनाथ योगी ने तल्ख लहजे में कहा कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को हमने सोमवार को ही अवगत करवा दिया था कि राजीव गांधी मार्ग पर फल सब्जी के ठेले लगवाना न्यायोचित नहीं है,इससे अराजकता का माहौल कायम हो सकता है। इसके बावजूद संभागीय आयुक्त ने इस मार्ग पर ठेले गाड़े लगवा दिये है। हम इसका विरोध करेगें और जरूरत पड़ी तो आंदोलन से पीछे नहीं हटेगें। वहीं वरिष्ठ नेता उमाशंकर आचार्य ने कहा कि जन विरोध के बावजूद संभागीय आयुक्त ने फड़ बाजार के ठेले गाड़े राजीव गांधी मार्ग पर लगवा दिये है,हम इसका पुरजोर विरोध करते है। आचार्य ने कहा कि राजीव गांधी मार्ग पर भ्रमण पथ है,जहां नजदीक इलाकों के बुढे बुजुर्ग,महिलाएं और युवा आते है। इस मार्ग पर फल सब्जी के ठेले गाड़े लगने से चौबीस घंटे पशुओं का जमघट रहेगा। जिनसे बच्चे व बुजुर्गों को खतरा बना रहेगा। इसके अलावा लोगों द्वारा लगाए पेड़-पौधे नष्ट हो जाएंगे। लोगों ने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने अपने फैसले को नहीं बदला तो हम यहां तम्बू लगाकर बैठ जाएंगे।