बीकानेर पीबीएम रोड़ से फिर किया अतिक्रमणों का सफाया,लेकिन डेयरी बूथों को छूआ तक नहीं,क्या कानून सब पर लागू नही होता
आईरा वार्ता बीकानेर। अतिक्रमणों का सफाया करने में जुटी नगर निगम की टीम ने शनिवार सुबह सवेरे ही पीबीएम होस्पीटल रोड़ का रूख कर लिया और होस्पीटल के बाहर सडक़ के दोनों तरफ हुए अतिक्रमणों को हटाने की कवायाद शुरू कर दी। हालांकि महिनेभर पहले भी नगर निगम की टीम ने होस्पीटल रोड़ पर अतिक्रमण हटाये थे लेकिन कुछ लोगों ने अपने ठेले गाड़े लगाकर फिर अतिक्रमण कर लिया। इनमें चाय-नाश्ते के इन गाड़ों के कारण पीबीएम होस्पीटल के बाहर बड़ा हिस्सा कब्जे में आ गया है। इससे न सिर्फ यातायात प्रभावित हो रहा है बल्कि पीबीएम अस्पताल मुख्य दीवार ही लुप्त हो गई। इसकी शिकायत मिलने के बाद शनिवार सुबह पहुंची अतिक्रमण निरोधी टीम ने सख्ती बरतते हुए एक एक कर तमाम अतिक्रमणों को हटा दिया लेकिन कब्जों की जमीन पर कायम डेयरी बूथों को छूआ तक नहीं। इसे लेकर कई लोगों ने विरोध भी जताया है।