जयपुर प्रवास पहुंचे नित्यानंद पारीक ने की मंत्रियों से मुलाकात।कार्यकर्ताओं को सियासी नियुक्तियों में प्राथमिकता देने की मांग
आईरा वार्ता बीकानेर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सियासी नियुक्तियों में प्राथमिकता दिये जाने और बीकानेर जिले से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराने के लिये जयपुर प्रवास पर पहुंचे जिला देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक राज्य सरकार के कई मंत्रियों से मुलाकात की। जयपुर में शिक्षामंत्री डॉ.बीडी कल्ला,उर्जामंत्री भंवरसिंह भाटी,जलदाय मंत्री महेश जोशी,विप्र कल्याण बोर्ड के चैयरमेन महेश शर्मा,चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा से मुलाकात के दौरान नित्यानंद पारीक ने कांग्रेस की मूलधारा से जुड़े कार्यकर्ताओं को सियासी नियुक्तियों में प्राथमिकता दिये जाने की मांग करते हुए अवगत कराया कि पार्टी के लिये समर्पित और कृतव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं को सत्ता में भागीदारी दिये जाने से पार्टी का जनाधार मजबूत होगा। मंत्रियों से मुलाकात के दौरान पारीक ने बीकानेर से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिये अहम सुझाव भी दिये।