देहात भाजपा अध्यक्ष को हनीट्रेप में फंसाने की धमकी देकर फिरौती मांगी।पुलिस ने केस दर्ज कर घटना में लिप्त दो युवकों को निगरानी में लिया
आईरा वार्ता बीकानेर । जिले में नामी हस्तियों को हनीट्रेप में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने वाली गैंग के बदमाशों ने बीकानेर के देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत को भी नहीं बख्शा और उनका अश्लील वीडियों वायरल करने की धमकी देकर पचास लाख रूपये फिरौती मांगी। इस मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने जांच पड़ताल के साइबर सेल की मदद से धमकी देने वाले युवकों को डिटेन कर श्रीडूंगरगढ़ के धनेरू निवासी दो युवकों को निगरानी में ले लिया और उनके सरगना की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी। जो पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहात भाजपाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बताया कि कुछ लोग लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे थे। ये लोग अश्लील वीडियो बनाकर राजनीतिक केरियर खत्म करने की चेतावनी दे रहे थे। जो पिछले दिनों उनके बीछवाल रोड़ स्थित ऑफिस तक गये और पचास लाख रुपए मांगे,मना करने पर अश्लील सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। बीछवाल पुुलिस ने देहात भाजपा अध्यक्ष की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपियों ने मोबाइल पर एडिट कर देहात भाजपा का अश्लील वीडियों बना रखा,इस वीडिय़ों में एक महिला भी नजर आ रही है। यह वीडिय़ों पूरी तरह फेक बताया जा रहा है। ये वीडियो बाद में ताराचंद सारस्वत को दिखाते हुए ब्लैकमेल कर उनसे पचास लाख रूपये की फिरौती मांगी गई। मामले की जांच कर रहे सीआई बीछवाल मनोज शर्मा ने बताया कि समूचे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिये दो युवकों को निगरानी में लिया गया है।