जनसंघ के संस्थापक सदस्य स्व. सुंदर सिंह भण्डारी की पुण्यतिथि पर शहर भाजपा ने दी भावपूर्वक श्रद्धांजलि
बीकानेर । भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक स्व. सुंदर सिंह भंडारी की 17वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर कार्यकर्ताओं ने उनका भावपूर्वक स्मरण कर वंदन किया।पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और स्व. सुंदर सिंह भंडारी जन्म शताब्दी समारोह संयोजक डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने स्व. भंडारी जी को एक कुशल संगठनकर्ता और अत्यंत अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में याद करते हुए कहा कि वे अपने आत्मीय व्यवहार के कारण कार्यकर्ताओं में बेहद लोकप्रिय थे। बीकानेर से उन्हें बेहद लगाव था और अनेकों अवसर पर उनका बीकानेर में प्रवास हुआ। बीकानेर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा ।इस अवसर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि सुंदर सिंह भंडारी जी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से लेकर जनसंघ, फिर भारतीय जनता पार्टी तक कि यात्रा में हमेशा सक्रिय भूमिका में रहे। वे एक श्रेष्ठ संघटक, अनन्य देश भक्त थे और जीवनपर्यंत एक शिल्पकार की तरह कार्यकर्ताओं को तराशने और गढ़ने में लगे रहे। राजस्थान के उदयपुर में जन्मे भंडारी जी दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए और उन्होंने बिहार और गुजरात के राज्यपाल का भी काम भी बखूबी सम्हाला।जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, भगवान सिंह मेड़तिया, निर्मला खत्री और जिला मंत्री कौशल शर्मा और अरुण जैन ने उनके जीवन के अनेकों प्रेरणादायक प्रसंगों का वर्णन किया।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, कमल आचार्य, मुकेश ओझा, दिनेश महात्मा, अजय खत्री, जेठमल नाहटा, चंद्रशेखर शर्मा ने भी विचार साझा कर स्व. भंडारी जी का भावपूर्वक स्मरण किया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कपिल शर्मा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक नरेंद्र सोनगरा, पार्षद संजय गुप्ता, तेजेंदर सिंह, आनंद सोनी, गगन भाटी, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, रघुपति सिंह भाटी ,एडवोकेट रामसिंह कस्वां, विजय शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।