Logo

केन्द्र सरकार की दमनकारी नीतियों को लेकर 27 जून को राष्ट्रीयव्यापी एक दिवसीय हड़ताल

आईरा वार्ता बीकानेर। युनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया पब्लिक पार्क शाखा बीकानेर के समक्ष केन्द्र सरकार की दमनकारी नीतियों 11 वां वेतन समझौते की विसंगतियों के विरोध में जबरदस्त विरोध प्रदशर्न किया।संयोजक वाई.के. शर्मा (योगी) ने संबोधित करते हुए कहा कि बैंक कर्मी अपनी जायज मांगो (सप्ताह में 5 दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का अपडेशन, नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, बकाया लंबित मामलों का निस्तारण व कैथोलिक सीरियल बैंक और डीएसबी, लक्ष्मी विलास बैंक में 11 वां वेतन समझौता लागू करना आदि) पर भारतीय बैंक संघ व भारत सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कायर्वाही व स्पष्ट मंश जाहिर नहीं की गई है और टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। इसके चलते बैंक यूनियंस के समक्ष आंदोलन के अलावा कोई मार्ग शेष नहीं रहा। घटको ने 8 जून 2022 को मुम्बई में बैठक से बीतचीत के माध्यम से कथित मांगो का निस्तारण चाहता है।1. सप्ताह में 5 दिवसीय बैंकिंग लागू करना, 2. पेंशन का अपडेशन करना 3. नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना, 4. कैथोलिक सीरियल बैंक में 11 वां वेतन समझौता लागू करना।बुधवार के प्रदशर्न समस्त बैंकों के प्रतिनिधि व महिला कमर्चारियों ने भाग लेकर आईबीए व केन्द्र सरकार के रवैये के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। आगामी कायर्क्रम 24 जून को एस.बी.आई. पब्लिक पार्क के समक्ष प्रदशर्न उपरांत तय किया जायेगा।स्थानीय प्रदर्शन कायर्क्रम में रामप्रताप गोदारा, अक्षय व्यास, जयशंकर खत्री, मोहनलाल मेघवाल, कृष्णकुमार, गौरव गुलमानी, राजेन्द्र चौधरी, दिनेश आचार्य, सनमुख सिंह, अशोक कुमार सोलंकी, मोतीचंद सोनी, निमर्ला गोदारा, सरिता, आनंद ज्याणी, अशोक सोलंकी, जे.पी. वर्मा (गुल्लू), सुरेन्द्र उपाध्याय आदि बैंककर्मी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.