बीकानेर मे कबीर संगत का आयोजन कबीर गायकों ने बिखेरे सामाजिक सौहार्द के रंग
कालूराम बामनिया ( मालवा _ म. प्र. ) मीर बासु( पुगल ओमप्रकाश नायक और बबलू दम्मामी ने दी प्रस्तुतियां। बीकानेर आईरा वार्ता अख्तर भाई, शुक्रवार शाम सोफिया स्कूल के पीछे आयोजित कबीर संगत कार्यक्रम में मालवा ( मध्य प्रदेश) से आए लोक गायक कालूराम बामनिया, पूगल के मीर बसु , बीकानेर के ओम प्रकाश नायक तथा बबलू दमामी ने कबीर की वाणी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत के जन्म दिवस पर मित्र मण्डल द्वारा आयोजित कबीर संगत में देर रात तक लोक गायकों ने कबीर की वाणियों से सामाजिक विद्रूपता, ऊंच-नीच और नफरत पर करारी चोट करते हुए एकता और मोहब्बत का पैगाम दिया ।आयोजन के संदर्भ में बोलते हुए भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कबीर की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए आज कबीर की जरूरत को रेखांकित किया और बीकानेर में अमन- चैन, भाई चारे , प्रेम- सद्भावना की अपील की । कार्यक्रम में शहर के सभी राजनैतिक दलों के नेता , जनप्रतिनिधि , प्रशासनिक अधिकारी , सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया जगत के लोगो ने हिस्सा लिया ।कबीर संगत मे नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व राज्य मंत्री जितेंद्र मीणा , यूआईटी के पूर्व चेयरमैन मकसूद अहमद, पूर्व सभापति हारुण राठौड़ ,पत्रकार लक्ष्मण राघव,हरीष बी शर्मा,सरदार पी. एस. वोहरा, भँवर पुरोहित, अविनाश जोशी,हुक्मनामा दैनिक समाचार पत्र बीकानेर के संवाददाता सैय्यद अख्तर भाई, पार्षद प्रफुल हटीला, हिमांशु शर्मा, यूआईटी सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, जालम् सिंह भाटी, कन्हैयालाल बोथरा , सुभाष मित्तल , वास्तु शास्त्री आर के सुथार , इकबाल समेजा , बीजेपी जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह , महामन्त्री कुंभनाथ सिद्ध, अनिल शुक्ला, डॉ. अशोक मीणा, काग्रेंस नेता अब्दुल मजीद खोखर, गायक विजय सिंह बिदावत सहित प्रबुद्ध जन मौजूद थे।