Logo

बीकानेर गन्दे पानी सप्लाई से मोहले वासी परेशान, उल्टी दस्त पेट दर्द, आदि

बीकानेर – मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एन डी कादरी ने बताया कि शिक्षा भारती स्कूल के पीछे, सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में दिनांक 26.05.2022 को लगभग सुबह आठ बजे से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। इस क्षेत्र वासियों से जानकारी मिलने पर मुस्लिम के राष्ट्रीय सचिव एन डी कादरी ने देखा वास्तव में बहुत गंदा एवं मटमेले पानी की सप्लाई आ रही है। इस पर कंट्रोल रूम के एईएन बाबूलाल जाखड़ साहब से सम्पर्क किया तो ‘‘ए.ई.एन साहब का कहना है हम आमजन को पीने के लिए कैसा भी हो सप्लाई तो कर रहे हैं।’’ जबकि पानी कतई पीने योग्य नहीं है। है।

मुक्ता प्रसाद जेईएन सावित्री जी का कहना है। कल किसी अन्य लाईन से इसमें मिलान एईएन साहब ने करवाया था इसके लिए आप एईएन साहब से बात करें । जबकि मौके पर किसी ने भी स्थिति देखना मुनासिब नहीं समझा। मुक्ता प्रसाद टंकी के एईएन साहब से भी अनेको बार बात हुई लेकिन तीन से चार घंटे इंतजार करने के बाद भी कोई टीम मौके पर आकर सैंपल नहीं लिये, नस ही क्षेत्र वासियों द्वारा लिया सैंपल का निरीक्षण किया। इससेे साबित होता है। हमारे संभागायुक्त एवं जिला कलेक्टर महोदय शहर वासियों की समस्याओं विशेष कर पीने के पानी की सप्लाई के लिए सक्रिय रहकर निर्देश देते हैं। लगता है कि कुछ अधिकारी किस प्रकार निष्क्रिय है और आमजन के लिए पुरी तरह लापरवाह। तीन घंटे तक कोई नहीं आया यहां तक कि मुक्ता प्रसाद जेईएन ने तो अपना फोन ही बंद कर दिया। यह है बीकानेर शहर के अधिकारियों की स्थिति इसको लेकर क्षेत्र वासियों में काफी आक्रोश है। इस मटमेले व गन्दे पानी की सप्लाई से यदि क्षेत्र मे किसी प्रकार की महामारी या स्थानीया निवासीयों मे उल्टी दस्ती जैसे रोग होने की पूरी पूरी सम्भावना है यदि इस प्रकार की कोई घटना घटीत होगी तो जिसका जिम्मेवार जलदाय विभाग होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.