बीकानेर आज सफारी ने बाईक को टक्कर मारी,चालक घायल
बीकानेर । गंगाशहर इलाके में नोखा रोड़ पर मंगलवार की सुबह हंसा गेस्ट हाउस के पास रफ्तार में आई सफार गाड़ी ने बाईक को टक्कर मार कर उछाल दिया। इस हादसे में बाईक सवार बुरी तरह चोटिल हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने नीजि वाहन के जरिये पीबीएम ट्रोमा सेंटर भिजवाया। पुलिस के अनुसार गंगाशहर निवासी नत्थुराम गहलोत बाईक पर सवार होकर जा रहा था। तभी पीछे की ओर से बेकाबू रफ्तार में आई सफारी के चालक ने अपनी गाड़ी गफलत और लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में नत्थुराम गहलोत बुरी तरह घायल हो गया और उसकी बाईक पर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद सफारी चालक अपनी गाड़ी मौके से भगा ले गया । इस हादसे की सूचना मिलने के बाद गंगाशहर थाना पुलिस घायल नत्थु गहलोत के बयान दर्ज करने पीबीएम होस्पीटल पहुंची लेकिन वह बयान देने की स्थिति में नहीं था।