Logo

हत्याकांड का राजफाश,चाचा ही निकला हत्यारा अवैध संबंधों का खुलासा होने पर मृतक की चाची ने कर ली खुदकशी

आईरा वार्ता बीकानेर। सेरूणा थाना इलाके में रविवार की सुबह बेनीसर भोजास रोड़ पर संदिग्ध हालात में मिली दलित युवक कुशल मेघवाल की लाश के मामले का राजफाश हो गया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि चाची के साथ अवैध संबंधों के चलते कुशल मेघवाल को उसके चाचा उदाराम ने मौत के घाट उतार दिया और सबूत मिटाने के लिये उसकी लाश को सडक़ किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने शक के आधार पर उदाराम मेघवाल को हिरासत में लिया जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया । भतीजे के साथ अवैध संबंधों का खुलासा होने के बाद लोकलाज के चलते उदाराम मेघवाल की पत्नि श्रीमति गोरा देवी सोमवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतका शव सुबह बेनीसर के पास ट्रेन की पटरियों पर बरामद हुआ । इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भिजवा दिया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखासर निवासीकुशल मेघवाल का अपनी सगी चाची गौरादेवी के साथ लंबे अर्से से अवैध संबंध चल रहा था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का चाचा उदाराम मेघवाल को पता चल गया और शनिवार की रात उसने अपने भतीजे कुशल मेघवाल को अपने खेत की ढाणी पर बुलाया और निर्ममता से हत्या कर दी। बाद में मृतक की लाश ऊंट गाड़े  में शव डालकर बेनीसर भोजास गांव की सडक़ पर फैंक दिया। पुलिस ने उसे शक के आधार पर हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि मेरी पत्नी गौरादेवी का भतीजे कुशल मेघवाल के साथ अवैध संबंध था । दोनों को कई बार समझाया लेकिन नहीं मानें तो मैंने कुशल मेघवाल को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और शनिवार की रात अपनी ढाणी में बुलाकर हत्या कर शव को सडक़ पर फेंक दिया । पुलिस के मुताबिक हत्या की इस वारदात में कई ओर लोगों के शामिल होने की संभावना है । वारदात का खुलासा होने के बाद सोमवार को पुलिस की टीम जांच पड़ताल के लिये उदाराम की ढाणी पहुंची जहां हत्या से जुड़े साक्ष्य सबुत जुटाये। इस वारदात में एक बात यह भी सामने आई है कि भतीजे कुशल मेघवाल की हत्या करने से पहले आरोपी उदाराम मेघवाल ने उसे नशीला पदार्थ पिलाया और बेहोशी की हालत में धारदार हथियार से हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के लिये ऊंट गाड़े पर डाल कर रात के घने अंधेरे में निकल गया। बताया जाता है कि मौका ए वारदात पर उदाराम की पत्नि गौरादेवी भी मौजूद थी। फिलहाल पुलिस इस वारदात से जुड़े तथ्यों की बारीकी से छानबीन करने में जुटी हुई है। विरोध करने वालों में सबसे आगे था आरोपी उदाराम पुलिस के अनुसार रविवार को मृतक कुशल मेघवाल की लाश मिलने के बाद हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में आरोपी उदाराम सबसे आगे था। इधर पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में कड़ी से कड़ी जोडऩे में जुटी हुई थी। पुलिस को पता चला कि मृतक कुशल मेघवाल का अपनी चाची के साथ अवैध संबंध थे।  इसके बाद पुलिस के शक की सूई मृतक के चाचा उदाराम पर आकर अटक गई। पुलिस ने पुख्ता तौर पर साक्ष्य सबुत जुटाने के बाद उदाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरूआत में तो उदाराम पुलिस को बरगलाता रहा लेकिन पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो अपना जुर्म कबूल कर लिया। घिनौने कृत्य से शर्मसार हो गई गौरादेवी अपने जेठुते के साथ अवैध संबंधों के घिनौने कृत्य का खुलासा होने और  उसकी हत्या में अपने पति उदाराम मेघवाल का नाम सामने आते ही परेशान हुई गौरा देवी सोमवार अल सुबह चुपचाप अपने घर से निकल गई और बेनीसर व हेमासर के बीच रेल लाइन पर आ रही ट्रेन के आगे छंलाग लगाकर खुदकुशी कर ली। रिश्तों को शर्मसार करने वाले इस संगीन घटनाक्रम से आहत परिवार के लोगों मातम छाया हुआ है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.