Logo

सींथल में बेहतर आवागमन के लिए भामाशाह ने बनवाई लाखो की लागत की सीसी ब्लॉक सड़क,उदघाटन कार्यक्रम में उमड़े ग्रामीण,जताया भामाशाह का आभार

सींथल में बेहतर आवागमन के लिए भामाशाह ने बनवाई लाखो की लागत की सीसी ब्लॉक सड़क,उदघाटन कार्यक्रम में उमड़े ग्रामीण,जताया भामाशाह का आभार

आईरा समाचार बीकानेर सींथल गाँव मे रविवार को भामाशाह बैद परिवार द्वारा 32 लाख की लागत से नवनिर्मित 500 मीटर सीसी ब्लॉक सड़क सेठ चंपालाल बैद मार्ग का उदघाटन नोखा विधायक सुशीला डूडी,जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,अतुल डूडी ने किया,इस अवसर पर बड़ी संख्या में सींथल सहित आसपास के गांवों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे,एडवोकेट गणेशदान बीठू ने बताया कि सींथल ग्राम पंचायत में लालसिंहपुरा में स्टेट हाइवे 20 बी, शिव मंदिर से कमल नाई के घर तक लाखो की लागत से भामाशाह सींथल निवासी आसाम प्रवासी अमरचंद बैद द्वारा अपने पिता स्व चंपालाल बैद की स्मृति में बनवाई गई 500 मीटर सीसी ब्लॉक वाल टू वाल सड़क का भव्य उदघाटन रविवार को हुआ,ग्राम पंचायत में हुए कार्यक्रम में भामाशाह अमरचंद बैद परिवार का सम्मान किया गया,सींथल गाँव के प्रबुद्व नागरिकों ने भामाशाह का आभार जताया,नोखा विधायक सुशीला डूडी ने कहा कि अपने लिए कमाई तो सभी करते है लेकिन अपने कमाए हुए धन से अपने गांव के लिए कुछ योगदान करना परोपकार का कार्य है जिससे दुसरो को भी प्रेरणा लेनी चाहिए,जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि जिस गांव में भामाशाह रहते हो वहां पर विकास कार्यो में कभी कमी नही रहती है,भामाशाह द्वारा अपने पिता की स्मृति में लाखों रु लगाकर अपने गांव में ग्रामीणों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण करवाकर समाज मे मिसाल कायम की है। इस अवसर पर भामाशाह अमरचंद बैद ने कहा कि सींथल मेरी जन्मभूमि है,व्यापार के चलते बाहर रहते है लेकिन गांव से हमेशा जुड़ाव रहता है,।

ग्रामवासियों की आवागमन सुविधा के लिये सड़क बनवाई है आगे भी गांव हित के कार्यो में योगदान देने के लिए बैद परिवार तैयार रहेगा। समाजसेवी एडवोकेट गणेशदान बीठू ने आये हुए अतिथियों व ग्रामीण का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भामाशाह अमरचंद बैद ने सींथल के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है जिसके लिए पूरा सींथल गाँव उनका ऋणी रहेगा। कार्यक्रम में आस पास के जनप्रतिनिधियों का स्वागत भी किया गया जिसमें,धर्मचंद मूंढ केसराराम मूंढ, चतराराम मूढ़,श्रीचंद सारस्वत,श्रीलाल जाखड़,बनवारीलाल बिश्नोई,हेमंत यादव,दीपाराम नायक,नरेंद्र सिंह स्यानी,किशन जी सोनी बी एस एन एल,सुरेश जी सोनी,रणजीत मोहता,ऋषभ मोहता, डॉ अरविंद मोहता, डॉ महेंद्र सिंह, इसके अलावा भामाशाह अमरचंद जी बेद के परिवार का भी स्वागत किया गया जिसमें,दामाद,पुत्रियों का भी स्वागत किया गया, अंत में ग्रामीणों द्वारा सरपंच प्रतिनिधि गणेश दान बिठू का स्वागत किया गया। इसी क्रम में अमरचंद बेद का स्वागत साफा,माला सहित मोमेंटो जयसिंह बीठू वीडीओ,जगदीशदान बीठू वीडियो,अभ्यकरण बीठू वीडियो,भागीरथ आचार्य वीडीओ द्वारा दिया गया। मोमेंटो का वाचन अध्यापक,साहित्यकार सुरेश सोनी द्वारा किया गया। अंत में अध्यक्ष राजेंद्रसिंह उर्फ डेजी साब द्वारा आए हुए आगंतुकों का मेहमानों का स्वागतीय आभार प्रकट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.