हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच उलझी सुसाइड नोट की तलाश या फिर कर्ज से परेशान था ये परिवार
हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच उलझी सुसाइड नोट की तलाश या फिर कर्ज से परेशान था ये परिवार
आईरा समाचार बीकानेर। बीकानेर शहर के बाहरी क्षेत्र वल्लभ गार्डन कालोनी में कल बुधवार रात एक ही घर में पति-पत्नी और उनकी 18 साल की बेटी मृत हालत में मिली। मकान की चारदीवारी का गेट बाहर से बंद था। जबकि घर का मुख्य द्वार अंदर से बंद था। पुरुष का शव कमरे में मिला, जबकि मां-बेटी के शव हॉल में मिले। पुलिस प्रथमदृष्टया तो इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला मान रही है। लेकिन पुलिस अधीक्षक ने यह भी साफ किया कि वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। साथ ही सुसाइड नोट जैसे किसी दस्तावेज या नोटिंग की तलाश की जा रही है।पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के मुताबिक, वल्लभ गार्डन डी सेक्टर के मकान नंबर 121 से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे, तो मकान मालिक नितिन खत्री (45), उनकी पत्नी रजनी देवी (40) एवं बेटी जेसिका (18) के शव कमरों में मिले। नितिन का शव एक कमरे में तो पत्नी व बेटी का शव दूसरे कमरे में था। शव पांच-सात दिन पुराने होने का अंदेशा है। पुलिस अधीक्षक श्री सागर के मुताबिक, पड़ोसियों की मानें, तो घर में होली के एक-दो दिन पहले से कोई हलचल नहीं हो रही थी। पुलिस रात करीब साढ़े नौ बजे घर पहुंची।