बीकानेर सामाजिक कार्यकर्ता सुशील यादव के जन्मदिन पर चलाया सफाई अभियान-सुधीश शर्मा
सुशील यादव के जन्मदिन पर चलाया सफाई अभियान – सुधीश शर्मा
आईरा समाचार बीकानेर । अवर फोर नेशन के ब्रांड एंबेसडर सीए सुधीश शर्मा ने मंगलवार को बताया कि टीम के साथी वरिष्ठ समाजसेवी सुशील यादव के जन्मदिन के अवसर पर टीम ने अमर सिंह पुरा मौहल्ला एवं बाबु लाल रेलवे पुलिया के पास स्वच्छ अभियान चलाकर यादव के जन्मदिन को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया। जिसमें टीम के कई अनुयाई और बीकानेर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर सुशील यादव को जन्म दिन की बधाई देने वालों नरेश गोयल, गजेंद्र सिंह राठौड़, दीपेंद्र सोनी, सुनील दत्त नागल, अनिल पाहुजा, एनडी कादरी, सैय्यद अख्तर, दर्शन सिंह,नंदु भाई,एम रफीक कादरी, सिराजुद्दीन खोखर, मोहन कडेला,दिलीप गुप्ता ,भवानी आचार्य, रामकिशोर यादव, कमलकांत सोनी, शांति देवी चौहान, के. कुमार , आहूजा, इरफान अहमद,शाकिर हुसैन चौपदार, विजय शंकर गहलोत सहित आदि ने केक काटकर, माला पहनाकर,गुल दस्ते,बुके भेंट कर बधाईयां दी। और सोशल मीडिया पर भी इनके जन्म दिन को साझा किया।इस अवसर पर अवर फोर नेशन टीम के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, समय-समय पर शहर में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाना और स्वच्छता के लिए युवाओं को प्रेरित करना रहा है।सुशील जी आपको जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाये, इक़बाल खान बीकानेर,