राजस्थान सरकार का बजट में नया कुछ नहीं, यह गरीब व किसान विरोधी है : पारीक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नित्यानंद पारीक ने दी अपनी बजट प्रतिक्रिया
आईरा वार्ता इक़बाल खान बीकानेर // कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता नित्यानंद पारीक ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे गरीब व मजदूर विरोधी बताया है। पारीक ने कहा कि बजट में नया कुछ नही है। भजनलाल सरकार अपनी पूर्व घोषणाओं को भी साकार नहींकर पाई और अब नया बजट जारी किया है जो निराश करने वाला है।
उन्होंने कर्मचारियों के लिए दी गई छूट को मात्र छलावा बताते हुए कहा कि इस बजट से प्रदेश के कर्मचारियों को कोई बड़ा फायदा नहीं होगा। उन्होंने ने कहा कि अच्छी फसलों के उपज मूल्य घोषित होने के बाद भी अभी तक सरकारी खरीद शुरू नही करना किसानों के साथ धोखा है। इस सरकार ने औद्योगिक विकास के लिए भी कोई बड़ी घोषणा नहीं की जबकि बजट में बीकानेर के लिए रेलवे बाईपास, ड्राईपोर्ट व हवाई सेवाओं का विस्तार होना अति आवश्यक था मगर बजट में बीकानेर की भी जमकर अनदेखी गई है। पारीक ने कहा की हर बार की तरह बीकानेर रेल फाटकों की समस्या से मुक्ति का समाधान बजट में नहीं है रेल फाटकों से जूझती बीकानेर की जनता को इस बजट से फिर निराशा हाथ लगी है। बेरोजगारों के लिए पिछले बजट में भी लंबी चौड़ी घोषणा की गई थी मगर वह धरातल पर नई सरकारी नियुक्तियां नहीं हुई इसलिए यह बेरोजगारों के साथ भी छल कपट करने वाला बजट है।नित्यानंद पारीक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता