Logo

बीकानेर कलमकार समाजसेवी एवं पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित कलाकारों हुआ सम्मान

“एक शाम सुनहरी यादों के नाम  कार्यक्रम में गूंजे सदाबहार तराने” कलमकार, समाजसेवी एवं पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित कलाकारों हुआ सम्मान

आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर। ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउण्डेशन (रजि. जयपुर) ग्रुप द्वारा बुधवार की सांय बीकानेर के स्थानीय ढोला मारू होटल के हॉल में ( एक शाम सुनहरी यादों के नाम) गीत संगीत कार्यक्रम में राजस्थान वॉयस ऑफ जयपुर कलाकार पूनम मीर द्वारा सदाबहार गीतों प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम आयोजक संस्था के संरक्षक सुनील दत्त नागल ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित (मांड)गायक कलाकार अली/गनी बंधु एवं बीकानेर शहर के जाने-माने एक दर्जन से ज्यादा कलमकार तथा आधा दर्जन से ज्यादा समाजसेवी लोगों का मोमेंटो संस्था कार्यक्रम का दुपट्टा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग बीकानेर अनिल राठौड़ थे।और कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रांतीय उपाध्यक्ष आरपीबीयू वाई के शर्मा (योगी)ने की । कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों के रूप में  राजस्थानी भाषा फिल्मों के निर्माता निर्देशक पूनम मोदी, बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, बीजेपी देश्नोक नेता शांति देवी चौहान, मनोहर सिंह,महेंद्र सिंह, घनश्याम सोलंकी, कमलकांत सोनी, रामकिशोर यादव, विजय शंकर गहलोत मौजूद थे।इस दौरान स्थानीय गायक कलाकार  सुनील दत्त नागल, पूनम मोदी,रामकिशोर यादव, इं.कमलकांत सोनी, इं .राजेश सांखला, विमल किराडू, श्याम सुंदर सांखला, ओलिवर नानक, महेंद्र सिंह, कौशल शर्मा सहित अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा द्वारा किया। कार्यक्रम के अंत में पधारे सभी मेहमानों एवं कलाकारों का धन्यवाद कार्यक्रम सहयोगी सैय्यद अख्तर , भवानी आचार्य एवं के.कुमार . आहूजा द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रायोजक सुनीलदत्त नागल द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी का माला पहनाकर स्वागत किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.