महापौर ने नगर निगम आयुक्त को लिखा पत्र,बिना नोटिस अतिक्रमण तोडऩे पर जताई आपत्ति।
बीकानेर। शहर के प्रमुख बाजारों और मार्गो को अतिक्रमण मुक्त बनाये जाने के लिये नगर निगम प्रशासन की ओर से चलाये गये अभियान को लेकर आपत्ति जताते हुए महापौर सुशीला कंवर ने आयुक्त को पत्र लिखा है। महापौर ने पत्र में बिना सूचना कब्जे तोडऩे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि किसी भी अतिक्रमण को तोडऩे से एक दिन पहले उन्हें इस आशय की जानकारी दी जाए। जानकारी के अनुसार नगर निगम प्रशासन की ओर से तोड़े जा रहे अतिक्रमणों को लेकर आयुक्त की ओर से महापौर को कोई सूचना मुहैया नहीं करवाई जा रही है। इससे खफा हुई महापौर ने आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि अतिक्रमण तोडऩा आवश्यक है लेकिन निगम की ओर से की जा रही इस कार्रवाई के बारे में न तो महापौर को सूचित किया जा रहा है और न ही इस बारे में कोई लिखित आदेश जारी हो रहा है। इससे पहले भी महापौर ने नगर निगम आयुक्त को मौखिक रूप से कहा था कि कब्जा तोडऩे से पहले संबंधित को नोटिस जारी किया जाए। महापौर ने पिछले दिनों तुलसी सर्किल पर स्थित तथाकथित गौशाला के अतिक्रमण को तोडऩे के विवाद का हवाला देते हुए कहा कि निगम को पहले संबंधित व्यक्ति का पक्ष लेना चाहिए था। पत्र में मेयर ने निगम आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि वो भविष्य में किसी भी तरह का अतिक्रमण तोडऩे से एक दिन पहले महापौर को अधिकृत रूप से सूचना देंगे। अगर कोई पक्का कब्जा तोड़ा जा रहा है तो संबंधित व्यक्ति को तीन दिन पहले सूचना दी जाएगी। तीन दिन सूचना देने के बाद अगर कहीं कोई न्यायिक आदेश की अवहेलना नहीं हो रही है तो ही अतिक्रमण तोडऩे के निर्देश दिए गए हैं । इस बीच नगर निगम की टीम गुरूवार को भी अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही में जुटी रही। नगर निगम आयुक्त ने कहा कि लोग कब्जों और अतिक्रमणों को लेकर लगातार शिकायते दर्ज करवा रहे है । शिकायतों के आधार पर जिला कलक्टर के निर्देश पर शहर में प्रमुख जगहों और मार्गेा में हुए अवैध अतिक्रमण तोड़े जा रहे है।