बीकानेर गीत संगीत कार्यक्रम में गूंजे सदाबहार देश भक्ति फिल्मी गीत
आईरा बीकानेर बीकानेर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी रविवार की संध्या को लालजी होटल के सामने स्थित नरेंद्र सिंह ऑडोटोरियम हॉल में विक्की बॉस सैनी म्यूजिकल ग्रुप, बीकानेर द्वारा आयोजित”गीत संगीत” के कार्यक्रम में देशभक्ति सदाबहार फिल्मी गीत कलाकारों के द्वारा गूंजे।
कार्यक्रम व्यवस्थापक ऐडवोकेट भवानी सिंह तंवर ने सोमवार को बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम अध्यक्ष एनडी रंगा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल और व्यवसायी नारायण बिहाणी ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम चीफ गेस्ट एनडी रंगा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में यहां के स्थानीय कलाकार नारायण बिहाणी द्वारा गाया देशभक्ति जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया बसेरा करती बसेरा,वो भारत देश है मेरा,वो भारत देश है मेरा जैसे सदाबहार गीत कार्यक्रम सुनकर में सुनकर देशभक्ति की भावना जाग उठी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे।
वहीं सुनील दत्त नागल ने बताया कि कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ की लता मलगट ने शानदार एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों एवं श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं नोखा से आये दंपति कलाकार तथा हड़मानगढ -सूरतगढ़ के कलाकारों ने भी कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां दी है। जिससे इन कलाकारों ने कार्यक्रम को ओर ऊंचाइयां प्रदान की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में समाजसेवी रामकिशन महाराज कोलासर वाले, बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, बीजेपी नेता शांति देवी चौहान, इं.कमलकांत सोनी, एवं कलाकार अनवर अजमेरी, कलाकार रामकिशोर यादव, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया,एनडी कादरी सहित आदि मौजूद रहे। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत में मां सरस्वती के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर गणेश वंदना से शुरूआत की।
इस अवसर पर लता मलगट, गुलशन बांगड़वा,नारायण बिहाणी, अजमेरी, एम रफीक कादरी, विजय शंकर स्वामी, सोनू टाईगर, कमलकांत सोनी, सुनील दत्त नागल, खनक देवड़ा, संजय मोदी, पंडित ,श्रीडूंगरगढ़, नोखा दंपति,
हनुमानगढ़ एवं सुरतगढ़ से आये कलाकारों द्वारा देशभक्ति एवं सदाबहार फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर विक्की बॉस सैनी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आये सभी मेहमानों को धन्यवाद कार्यक्रम सहयोगी सैय्यद अख्तर ने दिया।