दुर्गा कंवर हत्या के अभियुक्तों को गिरफ्तार करो- छोटूसिंह रावणा भजन गायक कलाकार। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज मंगलवा दूसरे दिन धरना
दुर्गा कंवर हत्या के अभियुक्तों को गिरफ्तार करो- छोटूसिंह रावणा भजन गायक कलाकार
आईरा समाचार बीकानेर। बीकानेर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने दुर्गा कंवर के दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज मंगलवार को दूसरे दिन धरना दे रहे दुर्गा के परिजनों एवं युवाओं ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस अवसर पर भजन गायक कलाकार छोटू सिंह रावणा की अगवाई में दिए गए धरना पर बैठे लोगों का कहना था कि मृतका के हत्यारे पिछले एक सप्ताह से पुलिस की पकड़ से दूर है। जबकि मृतका ने मरने से पहले अपने सास-ससुर,ननद,पति व अन्य को दहेज के लिये तंग परेशान करने की बात लिखाी थी और इससे परेशान होकर कुंड में कूदकर जान दे दी थी। उसके बाद भी पुलिस की ओर से अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिससे सर्वसमाज के लोगों में रोष है और उन्होंने प्रदर्शन कर आरोपियों को जल्द पकडऩे की गुहार लगाई है ताकि मृतका को इंसान मिल सकें।