जयपुर सड़क सुरक्षा का पोस्टर पेंटिंग बनाकर बच्चों ने दिया संदेश
सड़क सुरक्षा पोस्टर पेंटिंग बनाकर बच्चों ने दिया संदेश
आईरा समाचार राजस्थान सरकार कार्यालय प्रादेशिक परिवहन अधिकार एवं आरटीओ द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिव्यांशी जन सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को सड़क सुरक्षा संबंधित पोस्टर, पेटिंग प्रतियोगिता सेंट असलम पिंकी सीट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयपुर राजस्थान में दिनांक 21जनवरी आयोजित की गई, जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रोग्राम में इंस्पेक्टर नवल किशोर मीणा ने सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों की जानकारी दी। स्कूल कार्डिनेटर अल्का मैम ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी बच्चों को दी। बच्चों को कलर, पेंसिल, शॉपनर, ड्रॉइंग शीट आदि वितरित की गईस्कूल के रेफरेंस फादर पॉल पुलिकल उपस्थित रहे l प्रतियोगिता के विजेता प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिया गए संस्था की संस्थापिका हिना वाधवानी , प्रियांशु, वाधवानी, प उपस्थित रहे।