बीकानेर में गुरूवार को फिर सडक़ हादसा, हादसे में एक की मौत, तीन घायल
बीकानेर। बीकानेर में सडक़ हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीकानेर के देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए सडक़ हादसे में एक जने की मौत हो गई। जबकि तीन जने घायल हो गए। घायलों को ट्रोमा सेन्टर भिजवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। देशनोक थााना धिकारी संजय सिंह ने बताया कि देशनोक ओवरब्रिज से हाइवे पर कार के नीचे उतरने के साथ मोड पर रोडवेज से भिडंत हो गई। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार सुरेश की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन पवन, सुरेश व विष्णु घायल हो गए। सूत्रों से जानकारी के अनुसार पलाना के पास राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस की कार से आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी की कार व बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुरेश के रूप में हुई है। जबकि पवन ,सुरेश, विष्णु घायल हो गये है। इनमें से एक जने की हालत गंभीर बनी हुई है।