Logo

 राजस्थान, खुद पर FIR हुई तो MLA घोघरा ने भेजा इस्तीफा:CM को लिखा

राजस्थान न्यूज अपनी ही सरकार में नहीं हो रही सुनवाई, अफसर हावी कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने विधान सभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफा भिजवाया है। इस्तीफे के माध्यम से विधायक घोघरा ने सत्तारूढ़ विधायक होने के बावजूद उनकी बातों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जनता की आवाज उठाने पर प्रशासन उनकी आवाज को दबाने में लगा है। घोघरा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं।

जिला प्रशासन पर बरसे सीएम अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा भेजने के बाद प्रेस वार्ता में विधायक घोघरा ने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाए कि जनता की आवाज उठाने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं। घोघरा ने कहा कि पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ कितने भी केस दर्ज कर ले, लेकिन वे जनता की आवाज को नहीं दबने देंगे। पुलिस को जितने मुकदमे दर्ज करने हैं कर ले, जितनी धाराएं लगानी हैं लगा ले।

घर से उठाकर मुकदमे दर्ज कराए
उन्होंने कहा की आज सरकार में अधिकारी हावी हो रहे हैं। आधी रात को तहसीलदार को घर से उठाकर मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं। घोघरा ने कहा कि लोगों को सालों से उनकी जमीन और घर का अधिकार नहीं मिला था। उसी को देखते हुए सरकार ने प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू किया गया था। डूंगरपुर का जिला प्रशासन आदिवासियों की हकों को मारने में लगा है। राज्य सरकार से जिला कलेक्टर, एसपी, एडीएम और एसडीएम को हटाने की मांग की है।

60 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
सुरपुर पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 17 मई को लगे फॉलोअप शिविर में घोघरा और ग्रामीणों ने डूंगरपुर एसडीएम, तहसीलदार और कई अफसरों को कमरे में बंद कर दिया था।: इस घटना के एक दिन बाद बुधवार को विधायक गणेस घोघरा ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.