सीबीआई ने रेप और मर्डर मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और एक थाने के एसएचओ को गिरफ्तार किया है.आईरा समाचार
आईरा समाचार बीकानेर कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले में सीबीआई ने ओर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने रेप और मर्डर मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और एक थाने के एसएचओ को गिरफ्तार किया है.
संदीप घोष को ईडी ने पहले ही आरजी कर में भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था. अब सीबीआई ने उसे रेप केस मामले में गिरफ्तार किया है. इस तरह से इस मामले में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी संजय रॉय को कोलकाता पुलिस ने वारदात के दूसरे दिन गिरफ्तार किया था.
बता दें कि नौ अगस्त को आरजी कर की लेडी डॉक्टर का शव अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था. बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया है कि डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गयी थी.
कोलकाता पुलिस ने जांच के दौरान टूटे हुए हेड फोन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन बाद में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने जांच शुरू की थी.
सीबीआई इस मामले में अब तक 100 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है और संदीप घोष से भी लगातार 15 दिनों तक पूछताछ की थी. संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया गया था. अब सीबीआई ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया.