Logo

बाबा की आरती करने के बाद  रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा में रवाना हुए माहेश्वरी सेवा समिति के कार्यकर्ता

 बाबा की आरती करने के बाद  रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा में रवाना हुए माहेश्वरी सेवा समिति के कार्यकर्ता

आईरा समाचार बीकानेर। शुक्रवार की सुबह शहर के स्थानीय जस्सुसर गेट स्थित श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर से विगत 42 वर्षों की भांति 43वें वर्ष भी इस बार भी पैदल यात्रियों की सेवा हेतु माहेश्वरी सेवा समिति 10 गाड़ियों का दल रवाना हुआ है । इस बारे में जानकारी देते हुए  माहेश्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर चांडक ने बताया कि माहेश्वरी सेवा समिति सदैव की भांति इस वर्ष भी बीकानेर से 82 किलोमीटर दूर नोखड़ा टोल से पूर्व जहां एक और चाय कॉफी नाश्ते की सुविधा पैदल यात्रियों के लिए समिति द्वारा निशुल्क प्रदान की जाती है वहीं पैदल यात्रियों के लिए 24 घंटे प्रसाद के साथ-साथ चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है । चिकित्सा की सुविधा के रूप में बीकानेर अपेक्स हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क सेवाएं दी जाती है ।
माहेश्वरी सेवा समिति सचिव नारायण मिमानी ने बताया कि इस समिति द्वारा सभी सदस्यों के साथ-साथ अन्य उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा भी दिन-रात 24 घंटे रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए जहां एक और ठहरने के लिए उचित टेंट की व्यवस्था की जाती है वही पैदल जाने वाली यात्रियों की सेवा में सभी आयु वर्ग के लोग जिसमें बड़े बुजुर्ग पुरुष महिलाएं युवक-युवतियों के द्वारा धार्मिक भावना के साथ अपनी ओर से तत्परता से अपनी सेवाएं प्रदान करने का कार्य करते हैं  माहेश्वरी सेवा समिति के सक्रिय सदस्य उमाशंकर राठी ने बताया कि सर्वप्रथम उपस्थित सभी महिलाओं पुरुषों युवकों ने बाबा रामदेव जी की आरती एवं स्तुति कर सबके सुखद मंगल जीवन यात्रा की कामना की गई , वहीं तत्पश्चात उपस्थित भक्तों को माहेश्वरी सेवा समिति की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया ।
माहेश्वरी समाज के मीडिया प्रभारी पवन कुमार राठी ने बताया कि इस अवसर पर जहां एक और अनेक धार्मिक श्रद्धालु एवं भक्त उपस्थित थे वहीं समाज के गणमान्य  लोग भी उपस्थित थे , जिनमें मुख्य रूप से अध्यक्ष श्याम सुंदर चांडक, उमाशंकर राठी ,नारायण मिमानी ,लक्ष्मी नारायण बिहानी, कमल राठी ,विष्णु चांडक ,नारायण बिहानी ,नारायण दमानी, जुगल राठी ,मगनलाल चांडक, अनिल सोनी ,चंद्र प्रकाश करनानी, आनंद चांडक, अनिल चांडक, पवन कुमार राठी ,मोहित करनानी, नारायण डागा, सुरेश चांडक, किशन चंद सोमानी, पूर्व पार्षद श्याम सुंदर चांडक ,सुमित अग्रवाल, स्थानीय वर्तमान पार्षद शिव शंकर बिस्सा ,बजरंग कोठारी ,घनश्याम कोठारी, कालू  राठी ,गोपी किशन स्वामी ,दुलीचंद स्वामी ,प्रिया चांडक, अनु कोठारी, मंजू राठी, मंजू मिमानी, प्रभा चांडक सरोज बियानी सहित आदि अनेक गणमान्य सदस्यों उपस्थित ।
(फोटो 01 माहेश्वरी समाज के लोग बाबा रामदेव जी महाराज की आरती करते हुए।)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.