ब्राह्मण महासभा द्वारा संचालित गायत्री मंदिर गोगा गेट बाहर स्थित ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला की वेबसाइट का विमोचन
आईरा अख्तर बीकानेर राकावत देशस्थ ऋगवेदी ब्राह्मण महासभा द्वारा संचालित गायत्री मंदिर गोगा गेट बाहर स्थित ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला की वेबसाइट का विमोचन ज्योतिरपीठाधीश्वर पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने लैपटॉप पर बटन दबा करके वेबसाइट का विमोचन किया। शाला के प्राचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा ने पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य जी को वेद पाठशाला के गतिविधियों के बारे में अवगत कराया जिसकी पूज्य महाराज श्री ने भूरी भूरी प्रशंसा की तथा वेदपाठी ब्राह्मणों का शुद्ध उच्चारण को लेकर के महाराज श्री ने कहा कि ब्राह्मण की तपस्या शुद्ध वेद मंत्रों का उच्चारण करना है, ब्राह्मण की तपस्या वेद स्वाध्याय से वह यजमान के समस्त बाधाओं को दूर करवाने की क्षमता रखता है। ऐसे वैदिक गुरुकुलों की भारत भूमि में पुन स्थापना हो यही हमारा उद्देश्य है। शाला के उप प्राचार्य शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा ने पूज्य महाराज श्री का शाल श्रीफल व वेद माता गायत्री का चित्र भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया और बताया कि वेबसाइट के माध्यम से पाठशाला की जानकारी व क्रिया कलापों के विषय में सभी सनातनी बंधु दूर से ही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पाठशाला के तकनीकी सहायक अरुण कुमार मेहरा ने बताया कि वेबसाइट पर पाठशाला की समस्त जानकारी,प्रवेश आवेदन,पाठ्यक्रम एवं उपलब्धि विवरण के अलावा आयकर अधिनियम 80G के अंतर्गत गुरुकुल हेतु दान ब्राह्मण भोजन,गरीब छात्रों की फीस,वस्त्र,तथा पुस्तकालय हेतु पुस्तके तथा दान हेतु ऑनलाइन पेमेंट कर राशिद भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे । वेब साइट www.rigvediayraka.com है | इस अवसर पर शाला के वेदपाठी ब्राह्मणों ने स्वस्तिवाचन व भद्र सूक्त का पाठ किया। कार्यक्रम में सनातन धर्म रक्षा मंच के संतोषानंद सरस्वती,सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित,कथावाचक भाई श्री,पुखराज सोनी,वेद प्रकाश शर्मा,अभिषेक पंचोली,अनंत शर्मा,लालचंद जोशी,सुनील पांडिया,नारायण प्रसाद शर्मा,अशोक सुथार,राजेश कुलरिया,प्रकाश मोदी आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे