Logo

अन्तर्राष्ट्रीय 1 मई मजदूर दिवस के उपलक्ष्य मे बीकानेर में रैली का आयोजन,किया,

आईरा समाचार बीकानेर विश्व मे 1 मई मजदूर दिवस के रूप मे मनाया जाता है। देश भर मे इस उपलक्ष्य मे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे बीकानेर के समस्त श्रम संगठनो द्वारा रेलवे स्टेशन गोल बाग से रतन बिहारी पार्क तक वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमे सेंकडो की संख्या में कार्यकर्ता जोश और उत्साह के साथ शामिल रहे।सभी के पास श्रमिक कल्याण और संघर्ष के नारे लिखी हुई तख़्तिया थी और रास्ते भर सड़के उन नारों से गूंजती प्रतीत हुई। रैली का समापन रतन बिहारी पार्क मे हुआ जहाँ साथी अविनाश व्यास ने जोशपूर्ण सम्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि बदलते समय के साथ मजदूरों के हितों के प्रति नीतियों मे भारी बदलाव आया है। जहाँ कींस कल्याण कारी समाज के समर्थक रहे वही पुकेटि पूंजीवाद के। ऐसे मे वर्तमान सरकारी नीतियां पूंजीपतियों के समर्थन मे जबकि मजदूरों के शोषण की नीतियां बना रही है। बैंक कर्मियों के वरिष्ठ नेता आर पी बी ई यू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष काम वाई.के शर्मा योगी ने मजदूर दिवस के ऐतिहासिक महत्व और तथ्यो से रूबरू करवाया और बताया कि 19 वी सदी के आरंभ से ही काम के घण्टे निर्धरित किये जाने को लेकर विभिन्न देशों मे आवाज उठने लगी थी। 1886 मे इसी प्रकार की एक रैली पर गोलीबारी होने और मजदूरों की हत्या होने के बाद आंदोलन उग्र हो गया। जिसकी परिणीति मजदूरों के काम के घण्टे निर्धरित होने और अन्य कई मानवाधिकार हासिल होने के रूप मे हुई। आज सरकारें तमाम सार्वजनिक उपक्रम रेल, बीमा, कोयला, एयरपोर्ट, दूर संचार, बिजली, बैंक, आयुध कारखाने को गिने चुने औद्योगिक घरानो को औने-पौने दामो मे बेच कर पुनः श्रमिकों के शोषण के मार्ग पर चलने की तैयारी कर रही है। योगी ने कहा कि ऐसे मे मजदूर दिवस मनाने की सार्थकता तब सिद्ध होगी जब इतने लम्बे संघर्ष और इतनी कुर्बानियों से हासिल किये गए अधिकारों की रक्षा कर सकें। रैली मे एआईबीईए बैंक संगठन से साथी रामदेव राठौड़, जय शंकर खत्री, अशोक कुमार सोलंकी, के के डागां, सुभाष दैया,एस डी नागल,मनोज किराडु,एस के पारिक, जे.पी. वर्मा, गुल्लू , रेल से ब्रजेश ओझा, गणेश वशिष्ठ, विजय श्रीमाली, मोहम्मद सलीम कुरेशी,एटक से अविनाश व्यास, अब्दुल रहमान कौरी, इंटक से अशोक पुरोहित, महेंद्र देवड़ा,हेमंत किरादू, मनीष मारू,तरुण तँवर, सीटू से मूल चंद खत्री, रोडवेज से सादुल दान, श्याम दीन,गिरधारी लाल शर्मा ,आर एम एस डाक से त्रिलोक चंद शिक्षक संगठन से मोहम्मद इलियास मोहता रसानशाला से द्वारका प्रसाद, प्रभात, बाबूलाल भदानी, किशन छंगानी आदि ने भाग लिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.