मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एन डी कादरी मतदान की अपील करते हुए
मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एन डी कादरी मतदान की अपील करते हुए।
आईरा समाचार बीकानेर/जयपुर -(का.स) मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव , आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता 74 वर्षीय एन डी कादरी ने अपने मतदान बीकानेर पूर्व संख्या 14, भाग संख्या 63 क्रमांक 1020 के माध्यम से टैगोर मेमोरियल चिल्ड्रन सीनियर हायर सेकंडरी स्कूल हुसैनी मस्जिद रोड़ बीकानेर में 7:04 मिनट पर मतदान कर बाहर आते हुए सभी देशवासियों से मतदान करने में जागरूकता दिखाते हुए जल्द से जल्द मतदान करने की अपील करते हुए की आप भी अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान अवश्य करें।