Logo

बीकानेर के पूगल क्षेत्र में सिनियर सैकेण्डी परीक्षा में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिनियर सैकेण्डी परीक्षा में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी
बीकानेर। प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर अब स्कूली परीक्षाओं में नकलबाजी के मामले सामने आने लगे है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सिनियर हायर सैकेण्ड्री की बोर्ड परीक्षा के दौरान पूगल इलाके के गांव पहलवान का बेरा में राजकीय  स्कूल के परीक्षा केन्द्र में सामने आया ।

जहां एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में आ गया। दरअसल,सिनियर सैकेण्डरी बोर्ड परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी पर शक होने पर उसे निगरानी में लिया गया तो उसने सच उगल दिया। बताया जाता है कि सवाईराम  नामक यह परीक्षार्थी किसी विष्णु विश्रेाई की जगह परीक्षा दे रहा था। मजे कि बात तो यह सामने आई है कि फर्जी परीक्षा सवाईराम दो पेपर दे चुका था और बुधवार को विष्णु विश्रोई बनकर तीसरा पेपर देने पहुंचा था। हालांकि परीक्षा केन्द्र में उसके प्रवेश पत्र की चैकिंग की गई थी लेकिन सवाईराम ने विष्णु की जगह अपना फोटो लगा रखा था,इसलिये किसी को शक नहीं हुआ है। बुधवार को उसके पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद पूगल थाना पुलिस को सौंप दिया,जहां उसने प्रारंभिक पूछताछ में डमी परीक्षार्थी के तौर पर परीक्षा देना कबूल कर लिया। बताया जाता है कि परीक्षा केन्द्र के स्कूल स्टाफ को किसी परीक्षार्थी के जरिए ही सूचना मिली थी कि सवाईराम डमी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देर रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ के लिये बुधवार अपरान्ह असली परीक्षार्थी विष्णु विश्रोई को भी थाने बुलाया गया लेकिन वह नहीं आया। परीक्षा के दौरान स्कूल में पुलिस पहुंचने की खबर से एक बारगी अफरा तफरी सी मच गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.