जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन आईरा न्यूज़ बीकानेर
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा कार्यक्रम के बैनर का हुआ विमोचन
बीकानेर। अमन कला केंद्र द्वारा आगामी 9 मार्च की शाम को 7 बजे से प्रस्तावित टाउन हॉल में मोहम्मद रफी शताब्दी वर्ष के अवसर पर गीतकार साहिर लुधियानवी की 103 वी जयंती पर फिल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम जो (वादा किया वो निभाना पड़ेगा ) के बैनर का विमोचन सोमवार दोपहर को भ्रमण पथ रविंद्र रंगमंच के पास में किया गया , संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया की इस अवसर पर समाजसेवी एन डी रंगा ,रितेश अरोड़ा ,यशपाल नागपाल ,मो सदीक चौहान ,अनवर अजमेरी ,सैयद अख्तर अली, सिराजुद्दीन खोखर ,ख्वाजा हसन कादरी, एम रफीक कादरी एवं संजय सांखला सहित अनेक संगीत कला प्रेमी उपस्थित थे ,याद रहे 9 मार्च को टाउन हॉल में शाम 7 बजे मोहम्मद रफी शताब्दी वर्ष गीतकार साहिर लुधियानवी को याद करते हुए व हर महीने रफी साहब को याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।