बीकानेर केंद्रीय गृहमंत्री की बीकानेर मीटिंग के बाद हुआ अजीब वाक्या। सोशल मीडिया की ली अलग से बैठक,आईरा समाचार
केंद्रीय गृहमंत्री की बीकानेर मीटिंग के बाद हुआ अजीब वाक्या। सोशल मीडिया की ली अलग से बैठक
आईरा समाचार केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज बीकानेर में आयोजित लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेने होटल पार्क पैराडाइज में बीकानेर पहुंचे। बैठक लेने के बाद गृहमंत्री होटल से बाहर निकल गए उसके बाद उन्हें तुरंत याद आया सोशल मीडिया की टीम को मिलने का समय दे रखा है तो तुरंत गृहमंत्री वापस होटल में पहुंचे और रूम नंबर 107 में सोशल मीडिया की टीम से मिलकर फोटो सेशन कराया इस दौरान सोशल मीडिया बीकानेर संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत अविनाश जोशी सह प्रभारी मनिंदर सिंह लवी बीकानेर देहात जिला संयोजक पवन स्वामी,शहर संयोजक विक्रम सिंह राजपुरोहित,सह संयोजक अंकुश चोपड़ा,, बीकानेर लोकसभा सहसंयोजक गौरव डोडा,चूरू के संयोजक रमेश शर्मा, सुरेश मिश्रा,हनुमानगढ़ के सह संयोजक मुकेश सोनी जिला, बीकानेर देहात सह संयोजक तेजपाल सिंह राठौड़,नानुराम कुमावत,रेवंत सेन,कार्यकारिणी सदस्य क्रांति चुघ आदि सोशल मीडिया कार्यकर्ता मौजूद रहे।