Logo

बीकानेर कांग्रेस ने आयकर ऑफिस के सामने फूंका पीएम मोदी का पुतला

आईरा समाचार बीकानेर । आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज  करने के विरोध में सोमवार सुबह बीकानेर के कांग्रेस नेताओं ने रानी बाजार स्थित आयकर ऑफिस के बाहर  प्रदर्शन कर पीएम मोदी का पुतला फूंका। पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में किये गये विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाये कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर आयकर विभाग ने नियमों के विरुद्ध जाकर अखिल भारतीय कांग्रेस के खाते सीज कर दिए हैं। बीकानेर शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में डाक बंगले से इनकम टेक्स डिपार्टमेंट तक पैदल मार्च किया गया। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला ने कहा की ईडी, सीबीआई, और इंकमटेक्स जैसी संवैधानिक संस्थाओं से भाजपा सरकार बदले की राजनीति कर रही है। मोदी और अमित शाह अब राहुल गांधी की भारत में निकल रही यात्रा से घबरा गए हैं। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की कांग्रेस पार्टी कभी तानाशाही से नही घबराई, जिस तरीके से नरेंद्र मोदी और अमित शाह कांग्रेस का रथ रोकने के लिए सता का दुरुपयोग कर रहे हैं, उससे भी कांग्रेस कमजोर नहीं होगी। जरूरत पड़ी तो सडक़ों पर उग्र प्रदर्शन भी करेंगे। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल ने कहा की संघर्षों में कांग्रेस हमेशा निखर कर आती है। इस तरह की कार्यवाही का जवाब देना कांग्रेस को आता है। विरोध प्रदर्शन में सचिव साजिद सुलेमानी, वरिष्ठ नेता सलीम भाटी, पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद, देहात संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल, सुमित कोचर , जाकिर नागोरी, नितिन वत्स, सुनिता गौड़, मुमताज शेख, अहमद अली भाटी, इजाज अहमद पठान, आज़म खान सहित आदि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.