Logo

देहात जिला कांग्रेस कमेटी की मीटिंग सम्पन्न हुई पदाधिकारियों को अपनी कार्यकारिणी सहित आगामी 24 फरवरी को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी दी गई है-बिशनाराम सियाग

बीकानेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी की मीटिंग सम्पन्न हुई
पदाधिकारियों को अपनी कार्यकारिणी सहित आगामी 24 फरवरी को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी दी गई है-बिशनाराम सियाग
आईरा समाचार बीकानेर,17 फरवरी- जिला कांग्रेस कमेटी देहात-बीकानेर के समस्त पदाधिकारियों,ब्लॉक अध्यक्षों की मीटिंग जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अध्यक्षता में तथा जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल के सानिध्य में दोपहर 3:15 बजे ढोलामारू होटल के सामने स्थित कंट्रोल रूम में सम्पन्न हुई।जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस मीटिंग में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों की अनुपालना में बीकानेर लोकसभा चुनाव-2024 एवं भारत न्याय यात्रा को लेकर आगामी 24 फरवरी को आयोजित होने वाले जिला कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन की तैयारियों के विषय में विचार विमर्श किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी परिपत्रों की गाइडलाइन के विषय में निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने जिला पदाधिकारियों, ब्लॉक,मण्डल व बूथ अध्यक्षों व उनकी कार्यकारिणी को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को मीटिंग में लाने की जिम्मेदारी सौंपी।साथ ही उन्होंने कहा कि रंधावा, डोटासरा और जुली मुख्य रूप से आप सभी पदाधिकारियों और कार्यकताओं से ही संवाद करेंगे।जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों को अधिकाधिक संख्या में मीटिंग में उपस्थित होने के लिए जिम्मेदारी सौंपी।प्रवक्ता पूनमचन्द भाम्भू ने बताया कि आज की मीटिंग में प्रदेश महासचिव डॉ राजेन्द्र मूण्ड,वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रभुदयाल डूडी, नारायण कस्वां,महावीर प्रसाद नैन,उपाध्यक्ष अम्बाराम इणखिया,गुमानाराम जाखड़, पुरखाराम गेधर, श्रवण मदेरणा, प्रेमप्रकाश, अमिनशाह,केशराराम गोदारा, मूलाराम मेघवाल, रविन्द्र कसवा,महासचिव पृथ्वीराज कूकणा, शिवओम प्रकाश, गंगाराम सारण, ओमप्रकाश मेघवाल, भगीरथ गोदारा, खैराजराम कस्वां, घेवरचंद सियाग, महेन्द्र कूकणा,करणाराम पूनियां, भगीरथ मूण्ड, नन्दराम कासनियां,शोसलमीडिया प्रभारी मनीष डूडी, दाउ मोहता,सचिव राधेश्याम बेनीवाल, धर्मचंद चोधरी,गणेशराम डूडी,मनोजकुमार, पन्नालाल नायक, मांगीलाल,सोहनलाल,महिया,रामप्रताप सियाग,पदमराम,ब्लॉक अध्यक्ष मोहनराम लीलड,सोहनलाल महिया, भंवरलाल सारण, रामनिवास, गौरीशंकर, आशाराम महिया, राजेश, पूनीत नेहरा, मोहनराम सारण, जगदीश, सुखराम गोदारा, मालचंद, नन्दकुमार छिंपा, राधाकिशन सुथार,तेजाराम धतरवाल, शिवराज गोदारा,राजपाल कुलहरि सरपंच रामकैलाश, पूराराम चौधरी,रामनिवास चौधरी आदि सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।संचालन मुरली गोदारा ने किया।

कार्यालय:-जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रसारित

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.