राजस्थान रोडवेज में फिर मिल सकेगा घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार, आईरा समाचार
रोडवेज में फिर मिल सकेगा घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर। राजस्थान रोडवेज की बसों में अब फिर से फस्र्ट-एड बॉक्स नजर आएंगे। वहीं, दुर्घटना के दौरान घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार भी मिल सकेगा। रोडवेज मुख्यालय ने राज्य के सभी डिपो के मुख्य प्रबंधकों को बसों में फस्र्ट-एड बॉक्स लगाने के आदेश दिए हैं। जानकारी में रहे कि राजस्थान रोडवेज के बेड़े में कुल 3800 बसें हैं, जिसमें करीब 600 अनुबंधित बसें हैं। इनमें से अधिकांश बसों में फस्र्ट एड बॉक्स नहीं हैं। वहीं, जिन बसों में फस्र्ट एड बॉक्स लगे हैं, उनमें फस्र्ट एड के लिए चिकित्सा सामग्री उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में रोडवेज बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर घायल यात्रियों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार नहीं मिल पा रहा है। जिसे देखते हुए रोडवेज मुख्यालय की ओर से प्रदेश के सभी डिपो को बसों में फर्स्ट एड बॉक्स लगाने के लिए कहा है। अब जल्द ही डिपो स्तर पर टेंडर प्रक्रिया कर बसों में फस्र्ट एड बॉक्स लगाए जाएंगे। दरअसल,रोडवेज मुख्यालय की ओर से सभी बसों एड बॉक्स लगाने के आदेश दिए हैं। वहीं अनुबंध पर लगी बसों में फस्र्ट एड बॉक्स लगाने की व्यवस्था बस मालिक को ही करनी होगी।