देशनोक पालिका ईओ के समर्थन उतरी पालिका उपाध्यक्ष,यूडीएच मंत्री को लिखा पत्र,पालिकाध्यक्ष के खिलाफ जांच की मांग
देशनोक पालिका ईओ के समर्थन उतरी पालिका उपाध्यक्ष,यूडीएच मंत्री को लिखा पत्र,पालिकाध्यक्ष के खिलाफ जांच की मांग,
आईरा समाचार देशनोक(बीकानेर)7 फरवरी देशनोक पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा द्वारा किए गए मनमर्जी व विधि विरुद्ध कार्यो के खिलाफ पालिका उपाध्यक्ष तनुजा कंवर यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।पत्र में देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा पिछले तीन वर्षों में गुणवत्ताहीन व विभागीय सरकारी मानकों के विरुद्ध किए गए सभी कार्यो की जांच की मांग उठाई है।पत्र में उपाध्यक्ष ने आरोप लगते हुए लिखा है कि पूर्व मंत्री द्वारा चुनाव के दौरान राजनीतिक लाभ के लिए किए गए मौखिक घोषणाओं का कार्य बिना कार्य आदेश के ही करवाए गए है।अब ऐसे सभी कार्यो के भुगतान के लिए अधिशाषी अधिकारी पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है।साथ ही महिला अधिशाषी अधिकारी को स्थानांतरण व विभागीय कार्यवाही की धमकी दी जा रही है।निर्माण कार्यो से लेकर खरीद तक मे करोड़ो रूपये का घोटाला किया गया।साथ ही मिट्टी भराई में करोड़ो की धांधली की गई है।मनरेगा व पीएम आवास योजना में अपने चहेतों को लाभान्वित करने के लिए भ्रस्टाचार के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।करोड़ो रूपये के राजस्व की हानि की गई है।पत्र में तमाम भ्रस्टाचारो के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच करवाकर सख्त विधि सम्मत कार्यवाही करने की मांग की गई है।